sofia hayat told the bitter truth said many bollywood candidates made porn by cheating: पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में मुख्य आरोपी और कारोबारी राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई कोर्ट ने 14 दिन की और न्यायिक हिरासत में भेजा दिया, वही अब ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) की पूर्व प्रतियोगी सोफिया हयात (Sofia Hayat) का एक बयान सामने आया है कि यहां बॉलीवुड में एंट्री पाने के इच्छुक लोगों के लिए बेईमान लोगों द्वारा पोर्न फिल्मों की शूटिंग के लिए छल किया जाना कोई असामान्य बात नहीं है. उन्होंने इस बातचीत के दौरान अपना अनुभव विस्तार से सुनाया है.
इंटीमेट सीन के लिए बोला झूठ
सोफिया हयात (Sofia Hayat) याद करते हुए बताती है, ‘एक कास्टिंग एजेंट ने एक बार मुझसे कहा था कि एक अतरंगी सीन था और मुझे आगे निर्देशक को दिखाना है कि मैं इसके लिए कितनी अच्छी तरिके से ये रोल प्ले कर सकती हूं.
करियर में किए इतने लव सीन्स
सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने आगे कहा की ‘मुझे पहले ही पता था कि जरूर इसमें कोई चाल है क्योंकि पेशेवर इंसान कभी भी किसी आर्टिस्ट को ऐसा सीन करने के लिए नहीं कहेंगे. मैंने अपने फ़िल्मी करियर में दो प्रेम सीन किए हैं, हालांकि मैं इस तरह के शॉट्स के बारे में बाधित नहीं हूं, यह एक चारो तरफ से बंद सेट था और किसी ने मुझसे नहीं पूछा न कहा शूटिंग से पहले ऐसे सीन्स को करने के लिए.’
https://www.instagram.com/p/CR2BWmahzRi/
स्ट्रगलर्स को दी ये सलाह
सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने कहा कि Bollywood में एंट्री पाने का सपना देखने वाले लोगों को ऐसे ऑफरों से सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि पोर्नोग्राफी ने काफी हद तक लोगों को प्यार जैसे चीज़ो से दूर कर दिया और कोर्ट द्वारा बलात्कार के समान पेश किए जाने के पक्ष में बात की.
प्यार से दूर, बस वासना है…
सोफिया हयात (Sofia Hayat) ने कहा, ‘यह दुनिआ को प्रेम से अलग करता है और केवल और केवल वासना की अनुमति देता है. पोर्न परोसने वाला कोई भी इंसान प्यार की ऊर्जा का दुश्मन है.’ उन्होंने कहा कि उनके कुछ पेशेवर कार्य स्क्रीन-रिकॉर्ड किए गए थे और उन वेब ऐप्स पर प्रशारित किए गया, जिनकी जांच राज कुंद्रा केश के साथ कथित संबंधों के लिए की जा रही है. उन्होंने आगे कहा, ‘पोर्नोग्राफी महिला के अधिकारों का हनन है और हमारी अदालतों को भी इसे बलात्कार की तरह ही मानना चाहिए.’
यंग महिलाओं का फायदा उठाते हैं लोग
उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म जगत में कई बिजनिसमैन ने जवान लड़कियों का फायदा उठाया. उन्होंने कहा कि उन लोगो की एकमात्र प्रेरणा रुपया है और उन्होंने औरतो के साथ जो किया वह रेप के बराबर ही था.
लगातार Indiavirals खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करें