आखिर कैसी जिंदगी चाहती हैं सपना चौधरी अपने बच्चे की ? बताया कब शेयर करेंगी बेटे की फोटो

Dancer and actress sapna choudhary wants her child to spotlight free life : डांसर से एक्ट्रेस बनी हरीयाणा की सुपर स्टार सपना चौधरी अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं. बिग बॉस 11 में हिस्सा लेकर सबको चौंका दिया था. बिग बॉस से आउट होने के बाद उनका ट्रांसफॉर्मेशन लुक देखने को मिला. अभी तक सपना ने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है . रील लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ में भी सपना काफी खुश हैं. फिलहाल वो एक बच्चे की मां बन चुकी हैं. सपना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मदरहुड के बारे में बात की है.

कैसी चाहिए लाइफ बच्चे के लिए सपना को ?

सपना ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते कहा- ‘मेरा बच्चा बहुत शांत स्वभाव का है और वो शैतानी तो बिलकुल नहीं करता. वो मुझे इत्मीनान से काम करने देता है. जब मैं काम के सिलसिले में बाहर होती हूं तो वो बहुत शांत रहता है और इससे मेरे मन को शांति मिलती है. हम अपनी निजी जिंदगी में बहुत से कैरेक्टर को निभाते हैं लेकिन मात्र्तव एक ऐसी चीज है जिस बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. जादू केवल अनुभव किया जा सकता है.’

आपको बता दें कि सपना चौधरी ने अभी तक अपने बेटे की फोटो किसी के साथ शेयर नहीं की है. उन्होंने इस बारे में कहा- ‘मेरा बेटा मनोरंजन जगत में काम करने वाले माता पिता के घर में जन्म लिया है . लेकिन मैं चाहती हूं कि वो एक लाइमलाइट फ्री जिंदगी जिए. मैं चाहती हूं कि वो एक सादा और सेलेब-अटेंशन के बिना अपनी जिंदगी जिए. वो एक ऐसा इंसान है जिसने हम सभी को एक-दूसरे के करीब लाया और मैं उसके लिए बेस्ट चाहती हूं. वो आने वाले अक्टूबर में एक साल का हो जाएगा और शायद तब मैं उसकी फोटो और उसका नाम अपने फैन्स के साथ शेयर कर सकती हूं. लेकिन अक्टुबर तक उसे इन सबसे दूर रखने की कोशिश जारी रखूंगी.’

 

लगातार Indiavirals खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करें

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *