Naagin fame actress mouni roy bold photoshoot in flowery yellow dress pictures viral on social media : टीवी शो ‘नागिन’ (Naagin) के माध्यम से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) के हाल फिलहाल हुए फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में मौनी रॉय (Mouni Roy) यलो कलर की ड्रेस केरी करे नजर आ रही हैं और अपने मदहोश दिलकश अंदाज में पोज दे रही हैं.
मौनी रॉय फोटोशूट हुआ वायरल
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने जो ड्रेस पहन रखी है ये ऑफ शोल्डर और थाय स्प्लिट ड्रेस बहुत खूबसूरत लग रही हैं. उनकी आउटफिट पर फ्लॉवरी पैटर्न भी है
आउटफिट में दिखाए अपनी अदाओं के जलवे
मोनी रॉय (Mouni Roy) बिना कोई खास मेकअप किए इन फोटोज में इंटेंस लुक देती दिख रही हैं. कुछ तस्वीरें सोफा पर बैठकर और कुछ फोटोज में वह फ्लोर पर बैठी नजर आ रही हैं.
मौनी रॉय का अंदाज है ऐसा
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने इस शूट के लिए अपने बालों को भी खोल रखा है साथ ही आंखों में हल्का काजल भी लगाया हुआ है. इसके साथ तस्वीरों को अपलोड करते हुए मौनी (Mouni Roy) ने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है.
अपने फेन्स को टास्क भी दिया
मौनी ने अपनी बात को अधूरा ही छोड़ा है और इस कैप्शन को पूरा करने की उन्होंने अपने फैंस से अपील की है मौनी रॉय (Mouni Roy) ने इस कैप्शन के साथ एक दिल और पेन वाला इमोजी भी बनाया है.
गोल्ड में फीमेल लीड रोल में आयी थी नजर
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म गोल्ड में मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अहम किरदार प्ले किया था. फिल्म भी अच्छी चली और फैंस ने मौनी के अभिनय की जमकर तारीफ की.
लगातार Indiavirals खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करें