Google के इस ऐप ने तोड़े सभी रिकॉर्ड! दुनिया की आबादी से भी ज़्यादा हुआ इसका डाउनलोड

know which app got more downloads than the population of whole world youtube breaks all record: गूगल (Google) हमारे लाइफ का एक ज़रूरी हिस्सा बन गया है, और यही वजह है कि शायद हम अपनी लाइफ की ज़रूरी चीजों के बारे में इसपर ही सर्च करते रहते हैं. पूरी दुनिया में गूगल के काफी प्रोडक्ट है, जिससे हमारे जीवन में होने वाले काम आसान होते हैं, गूगल के सभी प्रोडक्ट काफी पॉपुलर हैं. इसी बीच रिपोर्ट मिली है कि गूगल के यूट्यूब ऐप ने डाउनलोड होने के मामले में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हैरानी वाली बात ये है इसके डाउनलोड नंबर की संख्या पूरी दुनिया की कुल आबादी से भी ज़्यादा है. आइए जानते हैं इसकी पूरी खबर.

रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई 2021 तक मौजूदा समय में संसार की अनुमानित जनसंख्या 7.9 बिलियन है. गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड ने इसी साल 3 बिलियन डिवाइस एक्टिवेशन को पूरा किया था, जिसके साथ ही प्ले स्टोर पर उपस्थित ऐप्स की संख्या बढ़कर 2.89 मिलियन हो गई.

youtube app

अगर आपको भी लगता है कि ये चौंका देने वाली संख्या हैं, तो जान लें कि एंड्रायड के लिए गूगल के यूट्यूब ऐप ने अब तक 10 बिलियन डाउनलोड को भी पार कर लिया है. ये पुरे संसार की कुल अनुमानित जनसंख्या से भी ज़्यादा है.

Android फोन में गूगल स्यूट का हिस्ता है Youtube
ध्यान देने वाली बात ये है कि यूट्यूब सभी एंड्रायड फोन में, गूगल स्यूट का एक हिस्सा है, लेकिन फिर भी, 10 बिलियन एक चौंका देने वाली संख्या है. इसके बाद प्ले स्टोर पर दूसरा सबसे पॉपुलर ऐप फेसबुक है, जिसके 7 बिलियन से भी ज़्यादा डाउनलोड हैं. वही वॉट्सऐप 6 बिलियन से ज़्यादा डाउनलोड के साथ तीसरे स्थान पर है, फेसबुक मैसेंजर 5 बिलियन साथ चौथे, और इंस्टाग्राम 3 बिलियन से ज़्यादा डाउनलोड के साथ पांचवे स्थान पर आता है.

 

लगातार Indiavirals खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करें

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *