उत्तर प्रदेश में इन चुनावों में बीजेपी ने लहराया परचम, कांग्रेस-सपा के हौशले हुए पस्त

BJP waved Congress SP were freshly beaten: उत्तर प्रदेश (UP) में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भी भाजपा ने परचम लहराया है. शनिवार को हुए क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने 825 में से 735 क्षेत्र पंचायतों में चुनाव लड़कर 648 सीटों पर जीत दर्ज की वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (SP) ने भी क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव में शतक लगाने का दावा किया है. भाजपा (BJP) के सहयोगी दल और निर्दलीयों ने भी करीब 70 से अधिक सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं 14 जिलों में सपा का खाता भी नहीं खुला. वहां पर सभी क्षेत्र पंचायतों में भाजपा का उम्मीदवार चुनाव जीते हैं.

उत्तर प्रदेश की 825 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में 349 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. इनमें से भाजपा के 334 प्रत्याशी निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुने गए. शनिवार को सभी 75 जिलों में 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के  चुनाव के लिए सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हुआ. दोपहर 3 बजे तक मतदान के बाद मतगणना हुई. साढ़े तीन बजे तक परिणाम आने शुरू हो गए थे. शाम 6 बजे तक सभी 476 जिला क्षेत्र पंचायतों में परिणाम आ गए. 648 क्षेत्र पंचायतों में भाजपा के ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए हैं.

14 जिलों में क्लीन स्वीप

लखनऊ, वाराणसी, गाजियाबाद, आगरा, बदायूं, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, गौतमबुद्ध नगर, पीलीभीत, कन्नौज, बांदा, महोबा, ललितपुर, सोनभद्र जिलों की सभी क्षेत्र पंचायतों में भाजपा ने चुनाव जीता है.

लखनऊ के परिणाम

लखनऊ में 7 सीटें भाजपा ने जीती, एक पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी। क्षेत्र पंचायत प्रमुख यानी ब्लाक प्रमुख के चुनाव में राजधानी लखनऊ की कुल 8 सीटों में से 7 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. वहीं, एक चिनहट सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की.

बीकेटी में भाजपा प्रत्याशी ऊषा सिंह ने जीत दर्ज की. विधायक अविनाश त्रिवेदी जश्न में शामिल होने पहुंचे.

काकोरी से भाजपा प्रत्याशी नीतू यादव 33 वोट से विजयी हुई. सपा प्रत्याशी कमलेश यादव को  22 वोट मिले. कुल 56 वोट पड़े। एक वोट इनवैलिड.

लखनऊ के माल से भाजपा की रामदेवी विजयी हुईं. इन्हे  68 वोट मिले वही सपा की प्रत्याशी उमा रावत को 16 वोट मिले जबकि दो बीडीसी सदस्य चक सैदापुर की ज्योति मौर्या व जमोलिया की राजेश्वरी का वोट नहीं पड़ सका.

मलिहाबाद से भाजपा के निर्मल वर्मा बने ब्लॉक प्रमुख. मलिहाबाद ब्लॉक प्रमुख बने भाजपा के निर्मल वर्मा  ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की विद्यावती को भारी अंतर से हराया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. निर्मल वर्मा की जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर. चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ ब्लॉक प्रमुख का चुनाव.

लखनऊ में गोसाईंगंज से भाजपा के विनय वर्मा, सरोजनी नगर से भाजपा के सुनील कुमार, मोहनलालगंज से भाजपा के ओम प्रकाश शुक्ला, मलिहाबाद से भाजपा के निर्मल कुमार, माल से रामदेवी, बीकेटी से भाजपा की उषा सिंह व चिनहट से निर्दलीय प्रत्याशी उषा यादव जीती हैं

बागपत के परिणाम

छपरौली पंचायत क्षेत्र में रालोद समर्थित प्रत्याशी अंशु विजय हुई हैं। उन्हें 44 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी कमलेश देवी को 21 वोट मिले हैं. इसके अलावा पांच वोट निरस्त हो गए.

बागपत पंचायत क्षेत्र में निर्दलीय सुनीता जीती हैं। उन्हें कुल 46 वोट मिले, जबकि भाजपा की मीनू को 37 वोट मिले हैं.

पिलाना ब्लॉक से अनीश यादव जीते हैं. अनीश यादव लगातार तीसरी बार ब्लॉक प्रमुख बने. उन्होंने अभयवीर यादव को हराया है. अनीश को 42 तो अभयवीर को 39 वोट मिले हैं.

 

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *