first Hindu Chief Minister?: जम्मू कश्मीर में एक हिंदू समुदाय के व्यक्ति का सीएम बनना अब तक एक कल्पना की बात थी. लेकिन अब ऐसा संभव है. बीजेपी कहती है तो कि “मोदी (Modi) है तो मुमकिन है” लगता है बीजेपी (BJP) जम्मू कश्मीर में हिंदू मुख्यमंत्री की कल्पना को सच करने में लग गई है.
दरअसल अनुच्छेद 370 (Article 370) के हटने के बाद राज में परिसीमन की प्लानिंग शुरू हो चुकी है. 2011 की जनगणना के आधार पर होने वाले परिसीमन मार्च 2022 तक पूरा हो जाएगा. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि परिसीमन के बाद जम्मू कश्मीर में किसान सीटें अधिक हो जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक यह सिटी जम्मू क्षेत्र से होंगी जम्मू हमेशा से ही बीजेपी का गढ़ रहा है. ऐसे में यदि जम्मू क्षेत्र का विधानसभा में प्रतिनिधित्व बढ़ता है तो ये बीजेपी के लिए एक सकारात्मक खबर हैं, और इसके जरिए ही बीजेपी की जम्मू-कश्मीर में हिन्दू सीएम बनाने की प्लानिंग सफल होगी.
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद-370 के ख़त्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले तो यहां की राजनीतिक पार्टियों से चर्चा की और इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में परिसीमन का काम भी शुरू कर दिया. परिसीमन की प्रक्रिया को जम्मू-कश्मीर के लिए 2026 तक टाला गया था, लेकिन मोदी सरकार ने विधानसभा चुनाव कराने से पहले ही इसे अमलीजामा पहनाने की रूपरेखा तैयार कर दी है.
वहीं दूसरी ओर इस मामले में निर्वाचन आयोग के प्रमुख सुशील चंद्रा ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में पिछला परिसीमन 1995 में 1981 की जनगणना के आधार पर किया गया था. इस बार 2011 की जनगणना के आधार पर विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन किया जा रहा है और इसमें जनसंख्या के अलावा भौगोलिक स्थिति, संचार और अन्य कई बिंदुओं पर भी गौर किया जाएगा.” साफ है कि अब जम्मू-कश्मीर की राजनीति का कायाकल्प होने वाला है.
ऐसी स्थिति में रिपोर्ट बताती है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में परिसीमन के बाद जो सीटें बढ़ेंगी, वो जम्मू क्षेत्र की होगी. फिलहाल जम्मू में 37 और कश्मीर में 46 सीटें हैं. ऐसे में यदि 7 सीटें बढ़ती हैं तो ये आंकड़ा 44 तक जाएगा, जोकि बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.
गौरतलब है कि बीजेपी हमेशा से ही जम्मू-कश्मीर में एक हिन्दू मुख्यमंत्री की सोच रखती रही है, और अब यदि परिसीमन के बाद विधानसभा में राजनीतिक समीकरण बदलते हैं तो ये कहा जा सकता है कि बीजेपी पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद एक हिंदू मुख्यमंत्री बना सकती है.