डॉलर में तेजी और ट्रेजरी यील्ड के बाद इस हफ्ते सोने की गिरावट के साथ खुला है. हालांकि यूक्रेन और रूस के बीच तनाव के चलते मांग मजबूत बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सुबह हाजिर सोना 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,917.55 डॉलर और सोना वायदा 1,920.30 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किया गया. भारतीय बाजार की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 116 अंक यानी 0.23% की तेजी के साथ रात करीब 11.30 बजे 51,228 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था. वहीं चांदी 66,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी, जबकि सोने में 167 अंक या 0.25% की तेजी आई थी.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड यानी आईबीजेए के रेट पर नजर डालें तो आज आखिरी अपडेट के साथ सोने-चांदी की कीमत कुछ इस तरह है- (ये दाम प्रति ग्राम बिना जीएसटी चार्ज के दिए गए हैं)
999 (शुद्धता) – 51,638
995- 51,431
916- 47,300
750- 38,729
585- 30,208
सिल्वर 999- 66,889
बता दें कि दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 51,812 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी का भाव 252 रुपये की गिरावट के साथ 67,047 रुपये प्रति किलो रह गया. वायदा कारोबार में सोने का वायदा भाव 181 रुपये की गिरावट के साथ 51,148 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया.