बिहार सरकार के इस मुस्लिम मंत्री ने कहा- हमारे पूर्वज हिंदू है, धर्म परिवर्तन करने वालों की खैर नहीं

those who convert to religion are not well: बिहार (Bihar) सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमाल खान ने अभी हाल ही में धर्म को लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने अपने इस बयान में कहा कि उनके पूर्वज हिंदू थे. वह राजपूत थे. उन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था. आज भी उनके पूर्वज के कई राजपूत वंशज हैं. उनसे पारिवारिक रिश्ता भी बना हुआ है. मंत्री ने हाजीपुर में धर्म परिवर्तन की बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में यह कहा.

भगवान सिंह और जयराम सिंह थे पूर्वज

गुरुवार की रात को हाजीपुर के अंजानपीर चौक पर धर्म परिवर्तन के बारे में पूछे गए सवाल पर मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री ने कहा कि धर्म परिवर्तन जबरन नहीं कराया जा सकता यह अपने मन से होता है अपना उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उनके पूर्वज हिंदू (Hindu) थे. आज भी उनके खानदान के कई लोग राजपूत हैं. इस बाबत उन्होंने कहा कि यहां लड़ाई छिड़ी हुई थी तब बगल के इलाके से जयराम सिंह और भगवान सिंह यहां आए थे. बाद में भगवान सिंह ने इस्लाम (Islam) धर्म कबूल कर लिया और वह मुसलमान बन गए. वह खानदान हम लोगों का है. बगल के सरैया गांव में जयराम सिंह का परिवार है. उस खानदान के लोग पाटीदार हैं. वहां आज भी हमारा आना जाना होता है और हमारे पारिवारिक संबंध हैं.

जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वाले बचेंगे नहीं

गौरतलब है कि कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा के विधायक मो जमां खां ने कहा कि धर्म का मामला मोहब्‍बत से होता है. कोई जबरदस्‍ती की बात नहीं है. धर्म परिवर्तन भाईचारा और प्रेम से होता है. मेरे पूर्वज हिंदू थे लेकिन लाख कोई पिस्‍टल थमा दे तो क्‍या हम धर्म परिवर्तन कर लेंगे. बिल्‍कुल नहीं करेंगे. जो जबरन ऐसा कर रहे हैं वे बचेंगे नहीं. बिहार में जो सरकार है, वह ऐसे लोगों को छोड़ेगी नहीं. कोई अपने मन से कर रहा है तो कोई बात नहीं लेकिन जो जबरन ऐसा करते पकड़े जाएंगे उन्‍हें सजा मिलेगी ही औरजो पकड़े जा रहे हैं उन्‍हें सजा जरूर होगी.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *