आमिर ने दिया किरण को तलाक, फातिमा सना शेख को ज़िम्मेदार ठहराकर लोगो ने मचा दी गंद

बीते 3 जुलाई को यह खबर आई थी कि एक्टर आमिर खान और उनके डायरेक्टर बीवी की राम-राम नेता का फैसला कर लिया है शादी के 15 साल बाद दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है यह खबर आते ही ट्विटर पर #AamirKhan तो ट्रेंड हुआ ही, साथ ही #FatimaSanaShaikh भी ट्रेंड होने लगा. फातिमा सना शेख, यानी दंगल और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान वाली अभिनेत्री. लोगों ने फातिमा को आमिर-किरण के तलाक के लिए ज़िम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया और ट्रोल करना शुरू कर दिया. कुछ कमेंट्स पढ़िए, आप समझ जाएंगे कि इस बात को लेकर ट्विटर पर किस कदर गंध फैलाई गई.

रोमियो नाम के यूजर ने ट्वीट किया है कि – ये क्या है? ये आदमी सत्यमेव जयते होस्ट करता था! मुझे लगता है कि इसने किरण को फातिमा के लिए छोड़ा है. टिंगू की बस हाइट कम है, कारनामे बड़े-बड़े.

वहीं दूसरी ओर अमित शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि आमिर खान हर 15 साल में अपनी बीवी बदल देते हैं अपनी पत्नी रीना दत्ता 15 साल दूसरी पत्नी किरण 15 साल और अब तीसरी पत्नी होंगी #FatimaSanaShaikh. लव जिहाद हकीकत है.

वहीं पर एक यूजर ने तो सारी हदें ही पार कर दें उसने जायरा वसीम को भी आमिर की चौथी पत्नी बता दिया लिखा
1- 1986- रीना दत्ता
2- 2005- किरण राव
3- 2022- #फातिमा सना शेख़
4- 2035- जायरा वसीम

https://twitter.com/bhokaal_91/status/1411366940434591744

ग्रीन अर्थ नाम से ट्विटर हैंडल चला रहे यूज़र ने लिखा कि किरण राव से तलाक के बाद अब फातिमा सना शेख, जो दंगल की हिरोइन है, वो आमिर खान की नई पत्नी हो सकती हैं.

एक यूजर ने लिखा की आमिर खान और फातिमा सना को एडवांस में बधाई. आशा करते हैं कि ये वाले आखिरी और लंबे समय के लिए होगा.

https://twitter.com/ahasansrkian/status/1411225721482084358

एक यूज़र ने लिखा कि दोनों को अलग करने में यानी आमिर और किरण को अलग करने में फ़ामिता सना शेख़ का हाथ है.

https://twitter.com/TausifSRKian01/status/1411212464230785024

गौरतलब है कि आमिर और फातिमा को के रिश्ते को लेकर पहले भी अफवाह उड़ चुकी है जब ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के लिए हम इतने फातमा का नाम सुझाया था तो खा गया था कि दोनों एक-दूसरे को डेट तब एक इंटरव्यू में फातिमा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि,“मुझे पहले इन बातों से फर्क पड़ता था. अनजान लोग मुझे बगैर जाने मेरे बारे में लिखते हैं और पढ़ने वाले सोचते हैं कि मैं अच्छी इंसान नहीं हूं. उन्हें नहीं पता कि सच क्या है. मैंने इन बातों को नजरअंदाज करना सीख लिया है. मैं नहीं चाहती कि लोग मेरे बारे में गलत चीजें सोचें. इसलिए कभी-कभी फर्क पड़ता ही है.”

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *