गाजियाबाद में शुरू हुई मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की केंद्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों से संवाद किया. बैठक में समाज के प्रमुखों ने अपने-अपने क्षेत्र में किये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया. संघ प्रमुख भागवत से बातचीत के पहले दिन रविवार को मुस्लिम मंच के प्रतिनिधियों ने सीएए-एनआरसी का समर्थन किया. उन्होंने अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। मंच के प्रतिनिधियों ने गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की। कश्मीरी नेता महबूबा मुफ्ती और गुप्कर गैंग का भी विरोध किया।
बैठक में मुस्लिम मंच के सहसरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, संपर्क प्रमुख रामलाल और इंद्रेश कुमार शामिल हुए. बैठक में भाग लेने छत्तीसगढ़ से पहुंचे मंच के गोसेवा प्रकोष्ठ के फैज खान ने भी कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की. फैज ने कहा कि गोसेवा सेल अब तक देशभर में 15 हजार किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। इस यात्रा में समाज के लोगों को गाय के महत्व के बारे में बताया गया और जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके साथ ही मंच ने गाय और मुस्लिम पुस्तक भी प्रकाशित की है, जिसे गांव-गांव पहुंचाया जा रहा है। इस पुस्तक में मुस्लिम समाज और गाय के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।
रविवार को संवाद के पहले सत्र में संघ प्रमुख भागवत ने चुनिंदा प्रतिनिधियों की बात सुनी. इसमें मुस्लिम नेशनल फोरम की गतिविधियों की जानकारी दी गई। बौद्धिक प्रकोष्ठ के प्रमुख सिराज कुरैशी ने समाज के बीच चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी. समाज की महिलाओं को मंच से जोड़ने के लिए महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।
रेशमा हुसैन ने महिला प्रकोष्ठ के कामकाज के बारे में बताया कि किस तरह महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है. प्लेटफॉर्म के माध्यम से कैसे रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। सेवा प्रकोष्ठ के राजा रईस और पर्यावरण प्रकोष्ठ के फराख ने मंच के कार्यों की जानकारी दी.