शाहरुख़ खान को नहीं मिल रहा है काम? आलिया भट्ट से मांगा काम- प्लीज मुझे साइन कर लो

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने शानदार फिल्मी सफर के बीच एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. आलिया ने अब बतौर प्रोड्यूसर अपना डेब्यू किया है. फिल्म डार्लिंग के सेट से अभिनेत्री ने अपनी फोटो शेयर कर फैंस को बताया कि वह फिल्म के पहले दिन की शूटिंग को लेकर एक्साइटेड और नर्वस हैं. अब शाहरुख खान ने ट्वीट कर आ गया से अपने लिए फिल्म में रोल मांगा है. आलिया भट्ट ने भी इसका बहुत ही क्यूट सा रिप्लाई दिया है.

शाहरुख ने मांगा आलिया से काम

आलिया भट्ट गौरतलब है कि आलिया भट्ट के ट्वीट पर शाहरुख खान ने ट्वीट करते हुए लिखा,”इस प्रोडक्शन के बाद प्लीज अपने अगले होम प्रोडक्शन के लिए मुझे साइन कर लो. मैं शूटिंग के लिए टाइम पर आऊंगा और बहुत प्रोफेशनल रहूंगा….वादा.’ बता दें कि फिल्म डार्लिंग को शाहरुख खान के बैनर रेड चिलीज के साथ मिलकर आलिया भट्ट को-प्रोड्यूस कर रही हैं.

आलिया भट्ट ने दिया क्यूट सा जवाब

शाहरुख केस मजेदार ट्वीट पर आलिया भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,’ ‘हाहाहहा…. मैं इससे ज्यादा और कुछ मांग ही नहीं सकती थी… डील डन, आपको साइन कर लिया. मेरे पसंदीदा को ढेर सारा प्यार.’ आलिया भट्ट के इस जवाब को न सिर्फ आलिया भट्ट बल्कि शाहरुख खान के फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं.

फिल्म को लेकर काफी ज्यादा नर्वस हैं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट ने तस्वीर पोस्ट कर लिखा एक निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म है लेकिन मैं हमेशा पहले एक एक्टर रहूंगी (इस केस में एक बहुत ही नर्वस एक्टर) मुझे नहीं पता कि यह क्या है… एक नई फिल्म शुरू करने से एक रात पहले मुझे अपने पूरे शरीर में यह नर्वस झुनझुनी और एनर्जी सी लगती है … मैं पूरी रात अपनी लाइनों भूल ना जाऊं ऐसे सपने देखती हूं. .. उछल-कूद करती हूं … मुझे यहीं लगता रहता है कि कहीं लेट ना हो जाऊं!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …