रुबिका लियाक़त ने कह दिया राहुल गाँधी को ‘बाबा’ राहुल, तो भड़क गई कांग्रेस नेता, देखे फिर क्या हुआ

देशभर में कोविड-19 वैक्सीन चल रहा है और इसी बीच वैक्सीन की कथित कमी को लेकर राहुल गांधी ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी और सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,’जुलाई का महीना आ गया लेकिन वैक्सिंग नहीं आई.’ उनके इस ट्वीट पर बीजेपी के केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने पलटवार करते हुए कहा कि,’अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है.’

इसी मुद्दे पर एबीपी न्यूज़ पर डिबेट के दौरान शो की एंकर रुबिका लियाकत (Rubika Liyakat) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बाबा राहुल कह दिया जिसके बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रागिनी नायक उन पर अच्छी खासी भड़क गई.

गौरतलब है कि रानी नायक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की राहुल गांधी पर टिप्पणी का जवाब दे रही थी और उसी दौरान उन्होंने बाबा रामदेव को लाला रामदेव कहा, जिस पर रुबिका लियाकत ने राहुल गांधी को बाबा राहुल कह कर संबोधित किया. इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा,’राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देने में जो मुस्तैदी दिखाते हैं डॉक्टर हर्षवर्धन, वही कोरोना प्रबंधन में दिखाई होती तो आज देश की हालत यह ना होती. बर्बादी मौत का तांडव हमें देखने को नहीं मिलता,’

डिबेट में उन्होंने आगे कहा कि, ‘अज्ञानता और अज्ञान का प्रवचन डॉ हर्षवर्धन से सुनेंगे, जो कि बता रहे थे कि डार्क चॉकलेट से कोरोना को ठीक किया जा सकता है. जो कोरोनावायरस रामदेव के साथ स्वयं प्रचार कर रहे थे वही लाला रामदेव जो कह रहे थे कि दो-दो डोज लगवाने के बाद डॉक्टर मर ग.ए अज्ञानता, भ्रम वह लोग फैला रहे थे जो भाभी जी का पापड़ .गोमूत्र, गोबर का लेप, डार्क चॉकलेट तमाम ऐसी चीजों का प्रचार कर रहे थे.’

उन्होंने कहा कि यह काम संघ और भाजपा ही कर रहे हैं. रुबिका लियाकत ने उन्हें रोकते हुए कहा,’बाबा रामदेव को लाला रामदेव कहिए लेकिन बाबा राहुल के बारे में भी तो बता दीजिए. जिस तरह कि वह ट्वीट कर रहे हैं उसका क्या मतलब है?’

इसके जवाब में रागिनी नायक ने गुस्से में कहा एक तो मुझे आश्चर्य है कि मैंने लाला रामदेव कहा तो आप कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को बाबा कह रही हैं. कोई भी बीजेपी का प्रवक्ता ऐसी बात कहता तो मैं समझ सकती थी. मैं इस पर आपत्ति दर्ज करती हूं.’ इस बात पर रुबिका लियाकत ने उन्हें आगे रोकते हुए गुस्से में कहा,’यह आप मुझे मत बताएं .आप लोग राहुल बाबा का सकते हैं लेकिन मैं बाबा राहुल नहीं कर सकती. क्यों? मैंने कोई अभद्रता नहीं की है.’

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *