जब चाचा शिवपाल यादव को पुलिस ने भतीजे अखिलेश यादव के सामने की जड़ दिया था थप्पड़

शिवपाल सिंह यादव अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के खास करीबी माने जाते हैं. शिवपाल सिंह शायद ही कभी मुलायम सिंह बात को काटते हो. 2017 में जब अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह में कलह हुई थी. तब भी मुलायम अपने भाई की तरफ से खड़े देखे गए थे.

एक बार मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई से पाल सिंह को पुलिस वाले ने थप्पड़ जड़ दिया था अखिलेश भी वही खड़े थे इस बात पर जमकर बवाल हुआ था.

गौरतलब है कि यह पूरा मामला 2008 का है तब यूपी में बसपा की सरकार थी और मायावती मुख्यमंत्री थी. तब समाजवादी पार्टी की छात्र सभा से जुड़े युवाओं को एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस वालों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था. पार्टी के छात्र नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ में एसएसपी आवास के बाहर धरने पर बैठ गए थे.

उस विरोध प्रदर्शन के दौरान एसएसपी शिवपाल और अखिलेश से बात कर रहे थे उसी समय एक सिपाही ने शिवपाल को जोर का तमाचा जड़ दिया. यह सब इतनी जल्दी में हुआ कि अखिलेश वही खड़े देखते रहे. हालांकि वहां मौजूद तमाम सपा कार्यकर्ताओं ने तुरंत प्रतिक्रिया भी दी.

उस सिपाही को तुरंत वहां से हटा लिया गया. शिवपाल यादव को एक सिपाही द्वारा थप्पड़ मारने की इस घटना से सारे सपा कार्यकर्ता इतना ज्यादा भड़क गए कि देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. इन प्रदर्शनों में पुलिस फायरिंग में एक कार्यकर्ता की मौत भी हो गई थी

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *