भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने लिया प्रधानमंत्री मोदी को आड़े-हाथ, कहा: सरकार कुंभकरण मोड में सोई हुई है

चीन और पाकिस्तान को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ अक्सर मुखर रहने वाले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाया है. पिछले साल जून में लद्दाख में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पीएम मोदी ने भी मान लिया है और कह दिया है कि कोई आया नहीं और कोई गया नहीं. लेकिन मैं तो रोज बोल रहा हूं कि चीन को ठीक करो.

एक समाचार वेबसाइट ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन के साथ सीमा विवाद के मामले पर कांग्रेस पार्टी का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी चीन की आलोचना नहीं की. प्रधानमंत्री मोदी कोई आया नहीं कोई गया नहीं परंतु बाकी तो आवाज उठा रही है मैं तो रोज ही बोल रहा हूं कि चीन को ठीक करो.

इस इंटरव्यू के दौरान सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे कहा कि,’वह हमारी जमीन पर बैठे हैं अगर हमारी छाती पर कोई बैठा है तो क्या हम उनके साथ वार्तालाप करेंगे? उनको हम पहले भगाएंगे. हम तो भगा सकते थे लेकिन अब तो चीन ने एयरपोर्ट वगैरह सब बना लिए हैं.’ साथ ही सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि,’हमें चीन के साथ युद्ध करना चाहिए और दुनिया को बताना चाहिए कि 1962 कभी नहीं होगा.’ और भारत के बीच हुए युद्ध था जो 1962 में हुआ था.

कुछ दिनों पहले भी भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन के प्रति भारत सरकार सरकार के रवैया को लेकर हमला बोला था. इस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि चीनी सेना अक्साई चीन के इलाके में सैन्य हवाई अड्डा बना रही है और मोदी सरकार कुंभकरण मोड में बनी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा था कि एयरफोर्स में भी चीन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल हो रहा है और भारत ने चीन के सामने अपने हवाई लाभ को खो दिया है. जिससे कि चीन से आगे निकलने के सपने पर भी पानी फिर गया है.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *