भारत सरकार से तनातनी के बीच ट्विटर ने एक और बड़ी गलती कर दी है. जिसका उसे खामियाजा आए दिनों भुगतना पड़ सकता है. ट्विटर ने भारत के नक्शे के साथ छेड़छाड़ करते हुए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग देश बता दिया है. सरकारी जानकारी के मुताबिक सरकार इस मामले में काफी कड़ी कार्रवाई कर सकती है. गौरतलब है कि इससे पहले ट्विटर ने लेह को चीन का हिस्सा बता दिया था. जिस पर सरकार ने कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए ट्विटर को चेतावनी तक दे दी थी.
देश के नए आईटी रूल्स को मानने में आनाकानी करने वाले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने अपने वेबसाइट के करियर सेक्शन में यह गलत दिखाया है. ‘ट्विप लाइफ’ सेक्शन में दिख रहे नक्शे में जम्मू और कश्मीर को अलग देश दिखाया गया है तो लेह को चीन का हिस्सा बताया गया है.
गौरतलब है कि ट्विटर ने यह गलती ऐसे समय पर की है जब भारत सरकार से उसकी रंज चल रही है. भारत के आईटी कानून को लेकर उसका भारत सरकार से तकरार चल रहा है और हाल ही में भारत के आईटी वह कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) का ट्विटर हैंडल ट्विटर ने 1 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया था. इन मामलों को ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि सरकार आने वाले दिनों में ट्विटर पर सख्त कार्रवाई कर सकती है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को हाल ही में नाइजीरिया में इसी तरह की गतिविधियों की वजह से बंद कर दिया गया था.
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से ट्विटर ने अपने सारी हदें पार कर दी हैं और भारत सरकार की नीतियों को मानने से इनकार कर दिया है. ऐसी स्थिति में आगे उसने भारत के नक्शे को गलत दिखा कर अपने ऊपर एक बहुत बड़ा खतरा मोल ले लिया है. आगे कुछ समय में उसके साथ क्या होने वाला है यह देखना दिलचस्प होगा.