बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी के बारे में कुछ ना कुछ आए दिनों खुलासा करते रहते हैं. हाल ही में गोविंदा सिंगिंग रियलिटी शो अपनी पत्नी और बेटी टीना के साथ नजर आए. शो मे पहुंचकर गोविंदा (Govinda) ने निजी जिंदगी को लेकर बात की और अपनी मां को याद करते हुए भावुक हो गए.
इंडियन म्यूजिक में पहुंचकर गोविंदा ने अपनी सफलता के लिए अपनी मां को श्रेय दिया और कहा कि,’मुझे कहना होगा कि बहुत कम भाग्यशाली लोग होते हैं जिन्हें अपने माता-पिता की की देखभाल करने का मौका मिलता है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने माता-पिता की सेवा का मौका मिला. मैं वास्तव में आभारी हूं.’
आगे गोविंदा ने कहा कि ,’मुझे याद है कि कैसे मेरी मां हर दिन हमारे लिए गाती थी और हमारे दिन की शुरुआत उनकी खूबसूरत आवाज सुनकर होती थी. उस समय लोग उनसे पूछते थे कि वह इतनी प्रार्थना क्यों करती हैं. लेकिन हमारा यह सपना घर पाना और सफल होना उनकी मेहनत और आशीर्वाद का ही नतीजा था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उस चॉल से बाहर आऊंगा. लेकिन यह सब इसलिए हुआ क्योंकि मेरी मां को मुझ पर भरोसा था.’
वहीं दूसरी ओर गोविंदा की पत्नी सुनीता (Sunita Ahuza) ने उन्हें सबसे अच्छा पति और सबसे अच्छा पिता बताया उन्होंने कहा कि वह गोविंदा के जैसा बेटा चाहती थी. सुनीता ने कहा,’शादी के पिछले 36 वर्षों में मैंने उन्हें सबसे अच्छे भाई, सबसे अच्छे बेटे, सबसे अच्छे पिता, सबसे अच्छे पति के रूप में भी देखा है. लेकिन मेरी एक इच्छा रही थी कि मेरे पास उनके जैसा एक बेटा हो. क्योंकि जिस तरह से अपने माता पिता के उनका ख्याल रखते थे उससे मुझे उसके जैसा बेटा चाहिए.’
इन सबके अलावा गोविंदा की बेटी ने भी उनके बारे में ढेर सारी बातें की. हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया है. इस मौके पर गोविंदा ने पत्नी सुनीता आहूजा के लिए शानदार पार्टी दी थी. उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर 15 जून को दी थी. इस दौरान गोविंदा के कई खास दोस्त शक्ति कपूर और उदित नारायण भी इस मौके पर शरीक हुए थे.