‘आजतक’ की एंकर चित्रा त्रिपाठी (Chitra Tripathi) के पति और हिंदी अखबार के एडिटर अतुल अग्रवाल (Atul Agrawal) ने कुछ दिन पहले लगाया था कि नोएडा में उनके साथ लूटपाट की घटना हुई है. लेकिन अब नोएडा पुलिस ने ही उनके आरोपों को फर्जी बता दिया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि, एक फेसबुक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी गई थी कि जब आरोपी ने अतुल का गला घोटने का प्रयास किया तो उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए उसे ₹5000 दिए. इस मामले का को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए केस भी दर्ज किया था हालांकि पुलिस का कहना है कि अतुल ने झूठी कहानी रची थी.
हिंदी खबर के एडिटर अतुल अग्रवाल की लूट की कहानी को @noidapolice ने फ़र्ज़ी बताया,पुलिस ने कहा कि 19 जून की रात अतुल महिला मित्र के साथ थे,वो रात में OYO होटल में रुके,पत्नी का फोन आया और निजी कारणों से उन्होंने लूट की झूठी कहानी रची pic.twitter.com/mFFk3p4S1f
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) June 25, 2021
एनडीटीवी के पत्रकार मुकेश सिंगर प्रेस नोट शेयर करते हुए अपने ट्विटर पर ट्वीट किया कि हिंदी अखबार के एडिटर अतुल अग्रवाल की लूट की कहानी को नोएडा पुलिस फर्जी बताया. हालांकि पुलिस ने कहा कि 19 जून की रात महिला मित्र के साथ थे रात में OYO होटल में रुके. उन्होंने फर्जी लूट की घटना रची.
वहीं पुलिस का कहना है कि अतुल की इन बातों में कोई भी दम नहीं है और ना ही कोई सच्चाई है. पुलिस उनकी उस महिला मित्र से भी मिली जिसे खुद अतुल उस शाम खाने पर उनके साथ मिले थे. इसके साथ साथ फुल टीवी फुटेज की भी शिनाख्त की और पाया कि अतुल झूठ बोल रहे थे.
गौरतलब है कि इस सनसनीखेज खुलासे के बाद अतुल अग्रवाल पर सवाल उठ रहे हैं. आखिर वह अपनी निजी जिंदगी की परेशानियों से बचने के चक्कर में इस फर्जीवाड़े की खबर क्यों फैलाई? एक पत्रकार होने के बावजूद अपनी पत्नी को झूठ बोलने के चक्कर में मीडिया में फेक न्यूज़ का प्रचार प्रसार क्यों कर रहे थे? इन आरोपों पर मीडिया में अब खबरें भी चली पर अतुल अग्रवाल अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं.