राकेश टिकैत ने दी बड़ी क्रांति की चेतावनी: दिल्ली बिना ट्रैक्टर नहीं मानती… बताएँगे कि क्या इलाज करना है

पिछले साल से दिल्ली सीमा पर कथित किसान आंदोलन के स्वयंभू नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को दिल्ली पर हमले की धमकी दी है. राकेश टिकैत ने चुनौती दी कि वह जानता है कि दिल्ली को कैसे ठीक किया जाए क्योंकि दिल्ली ट्रैक्टर के बिना विश्वास नहीं करेगी। तथाकथित ‘अन्नदाता’ के लंबे समय से चल रहे आंदोलन ने पहले 26 जून, 2021 को दिल्ली की फिर से घुसपैठ की बात कही थी। इसके चलते दिल्ली की सीमाओं पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

बता दें कि 26 जून की सुबह दिल्ली पुलिस द्वारा राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की झूठी खबर किसान एकता मोर्चा के ट्विटर हैंडल से फैलाई गई. इस मामले में पूर्वी दिल्ली के डीसीपी और गाजियाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल ने भी इसे फेक न्यूज बताते हुए इस खबर को फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बाद में दिन में, किसानों ने चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर केंद्र शासित प्रदेश में प्रवेश करने की कोशिश की। ये लोग कृषि कानून को वापस लेने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन देने पर तुले थे। इसलिए उनके साथ मारपीट की गई।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि गिरफ्तार किए गए उनके पदाधिकारियों को या तो तिहाड़ भेजा जाए या राज्यपाल से मुलाकात की जाए. टिकैत ने केंद्र सरकार को चुनौती दी और दिल्ली पर फिर से मार्च करने की बात कही. उनका कहना है कि हम आगे बताएँगे कि दिल्ली का क्या इलाज करना है। दिल्ली बगैर ट्रैक्टर के नहीं मानती। लड़ाई कहाँ होगी स्थान और समय क्या होगा यह तय करके बड़ी क्रान्ति की जाएगी।

किसान नेता द्वारा संसद को घेरे जाने की भी बात कही गई उन्होंने कहा: “संसद तो किसानों का अस्पताल है। वहाँ हमारा इलाज होगा। हमें पता है कि किसानों का इलाज एम्स से अच्छा संसद में होता है। हम अपना इलाज वहीं कराएँगे। जब भी दिल्ली जाएँगे हम संसद में जाएँगे।”

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …