‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म के सेट पर ऐसा था ऐश्वर्या और सलमान का व्यवहार, ‘तारक मेहता..’ के नट्टू काका ने खोला राज़

छोटे पर्दे के फेमस कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका (Nattu Kaka) जाने घनश्याम नायक इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे हैं. इस बीमारी की खबर सामने आने के बाद उनके फैंस काफी निराश हुए और सोशल मीडिया पर उनकी सलामती की दुआ मांगी. फैंस एक बार फिर से नट्टू काका को जल्द से जल्द पर्दे पर देखना चाहते हैं. इन दिनों घनश्याम नायक की कीमोथेरेपी चल रही है. हाल ही में उन्होंने अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए बताया था कि उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल वह ठीक हैं और फिर से शूटिंग पर लौटने का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान के कई राज खोले हैं.

 

गौरतलब है कि घनश्याम नायक टीवी सीरियल्स के अलावा कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.उन्होंने करीब ढाई सौ हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम किया है. वह बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम में भी अहम हिस्सा निभा चुके हैं. इस फिल्म में उन्होंने विट्ठल काका जो रोल निभाया था. हाल ही में इस फिल्म के 22 साल पूरे हुए हैं. वही टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने फिल्म से जुड़े कुछ यादें शेयर की हैं. उन्होंने बताया कि हम दिल दे चुके सनम के दौरान ऐश्वर्या राय फिल्म इंडस्ट्री में नहीं थी. वह मुझे बहुत सम्मान देती थी सिर पर मेरे प्रति उनका व्यवहार काफी मिलनसार था शूटिंग के दौरान मैंने ऐश्वर्या को भवाई (गुजराती नृत्य) सिखाई थी. कई बार वह सम्मान के रूप में मेरा पैर छूती थी. ऐश्वर्या ही नहीं बल्कि पूरी यूनिट मुझे प्यार और सम्मान देती थी. निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Lila Bhansali) मेरे काफी करीब थे.

आगे उन्होंने कहा कि,’फिल्म हम दिल दे चुके सनम के मेकिंग के दौरान मैंने निर्देशक संजय लीला भंसाली को काफी हेल्प की थी. सलमान खान आज भी मुझे विट्ठल काका कह कर बुलाते हैं. वह आज भी जब कभी अपनी किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर आते हैं तो मुझे गले लगाते हैं.’

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *