बीते मंगलवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर कई सारे विपक्ष के नेता नेताओं ने बैठक की यह बैठक राष्ट्र मंच के बैनर तले बुलाई गई थी. और इससे देश में वैकल्पिक सोच विकसित करने का प्रयास बताया गया.
इस बैठक से पहले कई नेताओं ने संकेत दिए कि यह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी गोलमंदी की कोशिश है. मगर इस बैठक के बाद ही कई नेता ने कहा कि यह दावा बिल्कुल भी सही नहीं है.
No matter how many fronts are formed against PM Modi, he will remain number one: Ramdas Athawale
Read @ANI Story | https://t.co/qlco64zM4E pic.twitter.com/pmeJe0IIVw
— ANI Digital (@ani_digital) June 22, 2021
दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने भी इस मीटिंग पर नजर रखी थी. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले ने विपक्षी एकता के सूत्रधार बताया जा रहे शरद पवार की पार्टी के राजनीतिक कद पर सवाल उठाते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नंबर वन बने रहेंगे.”
#WATCH | Leaders of different Opposition parties and other eminent personalities hold a meeting at the residence of NCP chief Sharad Pawar in New Delhi pic.twitter.com/vEdfXnmqPX
— ANI (@ANI) June 22, 2021
तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के सांसद मीनाक्षी लेखी ने विपक्षी एकता पर फिरकी लेते हुए कहा कि ‘जनता से बार-बार नकाब मारे गए नेता.ओं को दिन में सपने दिखाने से कोई रोक नहीं सकता है.’
गौरतलब है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर मंगलवार शाम हुई मीटिंग को गैर बीजेपी और गैर कांग्रेसी दलों को साथ लाने की कोशिश के तौर पर बैठक की गई. मगर ढाई घंटे चले इस बैठक के बाद मीटिंग में शामिल रहे नेताओं ने मीटिंग खत्म होने पर दावा किया कि ,’यह बैठक ना तो केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी है और ना ही इस में कांग्रेस को अलग-थलग रखा गया.’
This meeting was called by Rashtra Manch chief Yashwant Sinha & convened with the help of all founding members and workers of Rashtra Manch. This is being said that Sharad Pawar sahab is taking big political step & Congress has been boycotted. This is incorrect: Majeed Memon, NCP pic.twitter.com/JFuMcHb80G
— ANI (@ANI) June 22, 2021
इस बैठक में शामिल हुए एनसीपी नेता माजिद मेनन ने अपने बयान में कहा कि ‘यह बैठक राष्ट्र मंच के प्रमुख यशवंत सिन्हा ने बुलाई थी यह कहा जा रहा है कि शरद पवार साहब कोई बड़ा राजनीतिक कदम उठा रहे हैं और कांग्रेस का बहिष्कार किया गया है यह सही नहीं है.’
ध्यान देने वाली बात यह है कि कांग्रेस का इस बैठक में कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ था कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और उनसे इस बैठक के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि,’वह अभी कोविड-19 करना चाहते हैं और राजनीति की बात करते हुए ध्यान नहीं भटका ना चाहते हैं.’ राहुल गांधी ने इसके साथ कहा कि,’मैं बात करके आपका अपना ध्यान नहीं बैठने देना चाहता हूं आप जानते हैं कि राजनीतिक में क्या क्या होने जा रहा है. इसकी चर्चा के लिए एक वक्त और जहां होती है और मैं उस वक्त आपसे बात करके खुश हूं.’