Social Media Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर बच्चों से जुड़े हुए कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसके अंदर उनकी कलाकारी देखने को मिल रही हैं! ऐसा ही एक बच्चे का वीडियो सामने आया जिसके अंदर उसकी सब्जियां काटने की रफ्तार ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है! हमें यकीन है कि इसको देखने के बाद आप की भी चेहरे से हंसी नहीं जाएगी! इस वीडियो के अंदर प्यारे से बच्चे की क्यूटनेस ने सभी का दिल ही जीत लिया है और इस समय की है वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है!
वायरल हुए इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बेहद छोटा सा बच्चा जो कि मजेदार अंदाज में बोलते हुए सब्जी काटता हुआ प्रतीत हो रहा है! इस वीडियो के अंदर आप यह भी देख सकते हैं कि एक क्यूट सा बच्चा किचन में अपने ही अंदाज में धूम मचाता हो नजर आ रहा है! इस क्लिप को देखने से तो ऐसा लग रहा है कि घर वालों को सब्जी काटना देख इस बच्चे ने भी सब्जी काटने शुरू कर दी है! वैसे आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि नकली चाकू के साथ बच्चा गोली की रफ्तार से धनिया काटने की कोशिश कर रहा!
वही सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया गया है साथ ही इस वीडियो को कैप्शन भी दिया गया है कि किचन में बच्चे ने धूम मचा डाली धूम!
किचन में बच्चे ने यूं मचा डाली धूम pic.twitter.com/iLuZ8L8W5T
— Ayush Kumar (@kumarayush084) June 2, 2021