ओबीसी नेता को ‘जय श्री राम’ बोलने में आपत्ति तो दे दी यह शॉर्ट फॉर्म, तंज कसते हुए बोली एंकर – कहीं पार्टी से ना निकाल दे

असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान इट्स ओके एक शो के दौरान जय श्री राम बोलने से बचते नजर आए गुरुवार को एक टीवी न्यूज़ डिबेट में हुआ इस नारे के लिए शॉर्ट फॉर्म का इस्तेमाल कर रहे थे. ऐसा उन्होंने एक बार नहीं बल्कि कई बार कहा. एंकर के टोकने के बाद भी उनकी जुबान पर पूरे नारे का एक लफ्ज़ ना आया जिस पर एंकर ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें कहीं पार्टी निकाल ना दे.

गौरतलब है कि यह मामला हिंदी चैनल आज तक से जुड़ा है. ‘आज तक’ पर हल्ला बोल नामक कार्यक्रम में यूपी के लोनी में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई के मामले में एक डिबेट हो रही थी. इस शो में एक पल ऐसा आया जब एंकर अंजना ओम कश्यप ने पूछा कि जांच पुलिस करेगी या यह हैदराबाद में होगी. इस पर पठान बोले-पहले एक वीडियो आया जिसमें बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटने की घटना है. जो भी इसमें शामिल थे उनके साथ खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. दूसरा वीडियो आता है जिसमें किसी पार्टी का एक पार्टी नेता है फेसबुक लाइव में अब्दुल समद खुद आकर बोलते हैं कि उन्हें 2:00 बजे से 5:00 बजे तक मारा गया. मुझे जेएसआर (Jay Sri Ram) बोलने पर मजबूर किया गया. वह वीडियो सबके सामने आया. काफी शेयर किया गया.’

इस पर एंकर ने 3 टोका ‘जेएसआर क्या’, जिस पर प्रवक्ता बोले आप तो समझ ही रहे हैं जय श्री… आपको तो मतलब पता ही है आप मेरे मुंह में अल्फाज क्यों डाल रही हैं?

अंजना ने इसपर थोड़ा सा मुस्कुराते हुए और तंज कसते हुए कहा. ‘हां मुझे मालूम है पार्टी कहीं निकाल ना दे. पार्टी फिर आपको बोल दे कि प्रवक्ता नहीं बन सकते हैं. पठान ने जवाब दिया,’ हमारे यहां कोई नहीं निकालता हमारी पार्टी संविधान में यकीन रखती है.’

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *