2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने की वजह से सारी पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस चुनाव को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अखिलेश यादव को भगवान श्री कृष्ण की तरह दिखाया गया है इसमें कहा गया है कि ‘मुरली धारी कृष्ण बदलकर वैसा रहे हैं अखिलेश आ रहे हैं अखिलेश आ रहे हैं.’
‘भाजपा का छलावा’ बहुत हुआ अब,
भाजपा को जनता सिखाएगी सबक!आज सत्ताधारी सोच रहे हैं कि काश वो ‘भ्रष्टाचार’ का नाम बदल सकते और ‘झूठ’ के रंग भी। आज दुनियाभर की आस्थावान जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है।
ये भाजपा का भावात्मक भ्रष्टाचार है।#नहीं_चाहिए_भाजपा#NoMoreBJP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 15, 2021
इस गाने को सपा नेता राजकुमार भाटी ने लिखा है जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव का गुणगान करते हुए उनके द्वारा की गई योजनाओं को दिखाया है. इस गाने को पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. चुनावी दांव पेच लगाते हुए जनता को वादों का लॉलीपॉप दिखाकर इसमें सपा सरकार ने प्रदेश की सत्ता में वापसी से यहां के किसान शिक्षा समय दूसरी सुविधाओं की हालत पहले से बेहतर करने का दावा पेश किया है. इसके साथ-साथ उन्होंने छात्रों को लैपटॉप देने की भी पेशकश की है.
इधर बेकारी-बेरोज़गारी रिकार्ड तोड़ रही है, उधर महंगाई कमर तोड़ रही है। न मनरेगा में काम है, न स्किल मैपिंग का कहीं अता-पता है और न ही इंवेस्टमेंट मीट के निवेश का। व्यापार, कारोबार, दुकानदारी, कारीगरी सब ठप्प है।
बंदरबाँट में उलझी भाजपा सरकार से जनता को कोई उम्मीद भी नहीं है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 11, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले भी 11 जून 2021 को अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि,’ इधर बेकारी बेरोजगारी रिकॉर्ड तोड़ रही है, उधर महंगाई कमर तोड़ दी है. ना मनरेगा में काम है ना इसलिए मैपिंग का कहीं अता पता है इन्वेस्टमेंट मीट के निवेश का. व्यापार, कारोबार, दुकानदार, कारीगरी सब ठप.’
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार के बंदरबांट में उलझे होने और जनता के उम्मीद होने का दावा किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में आंतरिक गतिरोध चल रहे हैं. जो कि सबूत है कि उन्होंने अपना काम ठीक से नहीं किया है.