मुंबई में मानसून दस्तक दे चुका है और पहली बारिश नहीं आपने सरकार की व्यवस्था की सारी पोल खोल दी है. पूरे मुंबई में जगह-जगह जल जमाव की क्या देखने को मिल रही है. ऐसे दौरान मुंबई के चांदीवली से शिवसेना विधायक दिलीप लांडे द्वारा एक ठेकेदार को सजा देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में दिखा जा सकता है कि विधायक दिलीप लांडे ने कुर्ला में नाले के पास ठेकेदार को कचरे के ढेर में बैठा दिया और उस पर फिर ऊपर से कचरा डलवा दीया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शिवसेना विधायक लांडे और उसके समर्थकों ने ठेकेदार को पानी और गंदगी से भरे सड़क पर बैठने को मजबूर किया और फिर बाकी श्रमिकों को उस पर पानी डालने को कहा.
कारण पूछे जाने पर विधायक ने कहा कि,’ कचरे को साफ करने का काम ठेकेदार का था जो उसने सही रूप से नहीं किया. इससे भारी जलजमाव के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. मैंने जो किया वह इसलिए किया क्योंकि ठेकेदार ने अपना काम सही तरीके से नहीं किया.’
लांडे ने आगे कहा कि,’ पिछले 15 दिनों से ठेकेदार को फोन पर सड़क साफ करना आने का वह अनुरोध कर रहे थे. लेकिन ठेकेदार ने ऐसा नहीं किया. विधायक के अनुसार जब शिवसेना के लोग खुद साफ सफाई करने लगे तो ठेकेदार वहां दौड़ता हुआ पहुंचा.
इस घटना के बाद यह मुद्दा जोर पकड़ रहा है कि किसी नागरिक को जबरन सड़क पर बिठाकर उसके ऊपर कचरा डालना गैरकानूनी काम है. इस पर सफाई देते हुए दिलीप लांडे बहुत कुछ कह रहे हैं परंतु उनकी इस हरकत पर लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं.
सूत्रों के हवाले से मुंबई में पिछले 3 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे शहर के कई स्थानों पर भारी जलजमाव देखने को मिल रहा है. मानसून के पहले बारिश में 565.2 मिमी बारिश हुई है जो 505 मिमी की मासिक औसत से काफी ज्यादा है.