अभी कुछ ही दिनों पहले इजरायल (Isarail) और फिलिस्तीन के बीच युद्धविराम (Ceasefire) की घोषणा हुई थी. मगर इजरायल और फिलिस्तीन का मामला हाल ही में तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. युद्धविराम के बाद एक बार फिर से इस मामले को दोबारा से उठाने की कोशिश की जा रही है. और अब यह कोशिश हमास के द्वारा की जा रही है.
यह वही हमारा सर जो भी कुछ दिनों पहले ही इजराइल के सामने झुक रहा था और फिर से उसको कुछ दिनों बाद आंखें दिखाने लगा. ध्यान देने वाली बात क्या है अगर फिर से इजरायल हमास पर कोई कार्यवाही कर दे तो पूरी मुस्लिम देश इसराइल के खिलाफ खड़ी नजर आएगी.
गौरतलब है कि हमास के नेता याह्या सिनवार एक बयान सामने आया है. इस बयान में उसने कहा है कि,’ यदि इसराइल एक बार फिर से संघर्ष को शुरू करता है तो मध्य-पूर्व का नक्शा बदल दिया जाएगा.’ हमास का यह नेता दावा कर इसराइल को आंखें दिखा रहा है जो कुछ समय पहले तक इजराइल से युद्धविराम की भीख मांग रहा था. कुछ समय पहले तक पूरी दुनिया की निगाहें इजराइल पर टिकी थी और लग रहा था कि इसराइल हमास को दुनिया के नक्शे से ना हटा दे. आज वही हमास उल्टे इजराइल को आंख दिखा रहा है.
जानिए क्या कहा हमास के नेता याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) ने-
हमास के नेता याह्या सिनवार का कहना है कि,“हमास ने फ़लस्तीनी लिबरेशन ऑर्गनाइज़ेशन को फिर से संगठित करने का हक़ जीत लिया है! अब इसमें हमास और इस्लामिक जिहाद समेत सभी फ़लस्तीनी धड़ों को नुमाइंदगी करने का हक़ मिलेगा!” उन्होंने कहा, “अगर इसराइल के साथ दोबारा संघर्ष शुरू होता है तो मध्य-पूर्व का नक़्शा बदल जाएगा!” “ग़ज़ा में सक्रिय फ़लस्तीनी गुटों ने इसराइल के साथ ताज़ा दौर के संघर्ष में केवल अपनी आधी ही ताक़त का इस्तेमाल किया था! दुश्मन यरूशलम और शेख जर्राह की हकीकत को नहीं बदल सकेगा और न ही वो फ़लस्तीनियों के आपसी मतभेद का फायदा उठा सकेगा!”