पूछा-आज हो चुनाव तो क्या होगा रिजल्ट, यूपी की सियासत में बड़ी हलचल

2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर ली है. पूरे देश में यूपी राजनीति दृष्टि से एक अहम स्थान रखता है. चुनाव के मद्देनजर दो दिनी दौरे पर लखनऊ आए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने योगी सरकार के मंत्रियों से उसके कामकाज का फीडबैक लिया और चुनाव को लेकर उनकी योजना, एजेंडा व प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इसके अलावा भी उन्होंने भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए अपनी तैयारियों के संबंध में कार्यकर्ताओं से बात की.

इस मीटिंग में उन्होंने योगी के मंत्रियों से एक अहम सवाल पूछा. उन्होंने सवाल किया कि अगर आज की तारीख में चुनाव कराए जाएं तो इसके परिणाम क्या होंगे? इस दौरान उन्होंने मंत्रियों से पूछा कि सरकार व संगठन के कामकाज को लेकर आम जनता में क्या धारणा है? आगामी चुनाव से पहले क्या क्या सुधार किए जा सकते हैं? आपके विभाग की ऐसी क्या योजना लागू की जाए, जिससे अधिकाधिक लोगों को जोड़ कर लाभान्वित किया जा सके?

इसके साथ-साथ उन्होंने अधिकारियों से समन्वय और सहयोग की भी जानकारी ली और पूछा कि राज्य की जनता को बीजेपी की तरफ आकर्षित करने के लिए क्या-क्या सुविधाएं दी जा सकती है?

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. इस वजह से अभी से ही लगभग सुबह 9:00 बजे से महामंत्री ने शाम 4:00 बजे तक बैठक की.

संतोष इसके बाद देर शाम आरएसएस दफ्तर भारती भवन पहुंचे. वहां पर उन्होंने बीते 4 वर्ष के योगी सरकार के कामों का लेखा-जोखा लिया. हालांकि दूसरी और कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन जब भी किसी प्रदेश में जाते हैं तो संघ के प्रचारक होने के नाते वहां संघ के प्रचारको वह प्रमुख लोगों से मुलाकात करते हैं. लेकिन महामंत्री के इन बैठकों से यह साफ पता चलता है कि इन बैठकों के होने का मुख्य कारण क्या है

 

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *