यूपी के बलरामपुर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कोरोना संक्रमित चाचा का शव भतीजे ने कुछ लोगों की मदद से शनिवार दोपहर राप्ती नदी में फेंक दिया. इस वीडियो के बारे में होते हैं यहां के अधिकारियों ने इस मामले की छानबीन शुरू की. छानबीन के बाद पता चला की L2 अस्पताल में बीते शाम एक वृद्ध की मौत हो गई थी. अगले दिन शनिवार दोपहर को उनका भतीजा अंत्येष्टि के लिए शव को ले गया था.
भतीजे और अन्य लोगों पर कोरोना महामारी अधिनियम और इसके साथ साथ कई अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में लगे हुए हैं. इस बार आल वीडियो में दो लोग राप्ती नदी करते दिखे जिनमें एक व्यक्ति ने PPE किट पहन रखा था. एबीवीपी प्रांत सह मंत्री अभिषेक सिंह ने वायरल वीडियो अधिकारियों को ट्वीट किया. सीएमओ डॉ विजय बहादुर सिंह ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. इस जांच में पता चला कि प्रेम नाथ मिश्रा नामक व्यक्ति जो कि 68 वर्ष के थे उनकी मौत हो गई थी. परिजनों को सूचना देने की कोशिश की गई परंतु सब का फोन बंद आ रहा था.
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो युवक कोरोना पॉजिटिव का शव पुल से राप्ती नदी में फेंकते हुए नजर आ रहे हैं।#UttarPradesh pic.twitter.com/EhZyVp4b3t
— Hindustan (@Live_Hindustan) May 30, 2021
शनिवार को दोपहर मैं सूचना पाकर मनकोरा काशीराम निवासी संजय शुक्ला सब को अपने साथ ले गए. अस्पताल के डॉक्टर के पी मिश्रा के मुताबिक संजय ने बौद्ध परिपथ स्थित राप्ती नदी घाट तक सब को ले जाने के लिए एंबुलेंस मांगी थी.
#Balrampur– पीपीई किट पहने दो युवकों द्वारा राप्ती नदी पुल से नदी में शव फेंकते वायरल वीडियो के सम्बंध में सीएमओ डॉ वीबी सिंह की बाईट @Uppolice @AdgGkr @dgpup @AwasthiAwanishK @CMOfficeUP @InfoDeptUP @myogiadityanath @bstvlive @IndiaToday @News18UP @htTweets @hemantkutiyal pic.twitter.com/ZXGyBnAstm
— BALRAMPUR POLICE (@balrampurpolice) May 30, 2021
सीएमओ ने बताया कि मनकोरा काशीराम निवासी संजय शुक्ला व अन्य के विरुद्ध शनिवार देर रात कोतवाली देहात में महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है. प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.