सुशांत सिंह राजपूत के करीबी सिद्धार्थ पीठानी और उनके डॉमेस्टिक हेल्पर केशव और नीरज NCB द्वारा गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सामने आए ड्रग्स एंगल में एक से बढ़कर एक हैरान कर देने वाले खुलासे हर दिन सामने आ रहे हैं. इस ड्रग्स केस में कई लोगों से पूछताछ और कईयों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के करीबी सिद्धार्थ पठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में एनसीपी ने दो अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. बताया जा रहा है कि यह लोग सुशांत के डॉमेस्टिक हेल्प रह चुके हैं.

ANI की रिपोर्ट के अनुसार NCB मुंबई ने जानकारी दी है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स केस कि चल रही कार्यवाही के दौरान सिद्धार्थ पेठानी की गिरफ्तारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दिवंगत अभिनेता के डॉमेस्टिक हेल्प नीरज और केशव को पूछताछ के लिए बुलाया है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ से बचने के लिए यह दोनों पिछले 8 महीनों से मुंबई से बाहर चल रहे हैं.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल मैं नीरज से पहले से पूछताछ हो चुके हैं. इस पूछताछ में कई लोगों के साथ-साथ रिया चक्रवर्ती, उनके भाई सौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा समेत कई अन्य लोगों से भी पूछताछ हो चुके हैं. इस दौरान कई बातों के ऊपर से पर्दा भी उठा था. अब ध्यान देने वाली बात यह है कि फिर से सुशांत के डॉमेस्टिक हेल्प को पूछताछ के लिए किस कारण से बुलाया गया है.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …