मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट डालकर बाबा रामदेव पर निशाना साधा है. गौरतलब है कि रामदेव ने हाल ही में आधुनिक चिकित्सा और कोविड-19 को लेकर एक विवादित बयान दिया था. इस विवादित बयान के चर्चा में आने के बाद उन्हें यह भी खाते सुना गया कि,’ उनका तो बाप भी गिरफ्तार नहीं कर सकता.’
इस कथन पर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने पत्रकार अजीत अंजुम के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा,’ समझ में आया रामदेव किस “बाप” का जिक्र कर रहा था!!!‘ दरअसल अजीत अंजुम ने कुछ तस्वीरें शेयर की, रामदेव बाबा प्रधानमंत्री मोदी के साथ नजर आते हैं. इस तस्वीर पर अजीत अंजुम ने लिखा है कि,’ मोदी रामदेव के खिलाफ कुछ नहीं करेंगे क्योंकि…. बाकी तस्वीरों में है ही.’
इस ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी. ऐसे में एक समीर कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि,’ आखिर क्या करें मोदी, रामदेव ने ऐसा क्या किया है डॉक्टरों की मौत पर सवाल उठाया संख्या गलत बताइए उस पर माफी मांगी अब क्या फांसी दे दी जाए. क्या हो गया है आप लोगों को, व्यक्तिगत घृणा की प्रकाष्ठा पर पहुंच गए. अंजुम जी यह पागलपन के चिन्ह है संभाल जाइए. मानसिक पतन तो हो ही चुका है.’
इसके बाद एक यूजर ने लिखा,’ आपको तो समझ में आता है कि आप विपक्षी पार्टी में हैं. प्रज्ञा ठाकुर से हारे हैं… लेकिन यह अजीत अंजुम? यह तो निष्पक्ष पत्रकार है ना? फिर न्यूज़ ना पढ़कर वकालत काहे करते हैं?’
इसके बाद राजीव नाम के युद्ध में लिखा कि,’ कितना नीचे जाओगे अपनी इस जवानी में! ताउम्र एक परिवार का तलवा चाटते रहे अब और उम्मीद भी क्या कर सकते हैं. भारत के टॉप शॉट नेता सब से. अब राहुल बाबा का नेतागिरी चमकाना है तो ऐसे अनर्गल बातें सब तो करना पड़ेगा. ऐसे कौन से आगे तो कोई निकाल नहीं सकता है.’
गौरतलब है कि आई एम इन ने कुछ दिन पहले रामदेव को आधुनिक चिकित्सा पद्धति और चिकित्सकों के खिलाफ कथित अपमानजनक बयान देने के लिए मानहानि का नोटिस भेजा था. नोटिस दिन के अंदर माफी मांगने और ₹1000 करोड़ की मानहानि का केस भी ठोका था.