महाराष्ट्र राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार इन दिनों राज्य को चला रही है. लेकिन जब से महाराष्ट्र राज्य में कांग्रेस पार्टी, एनसीपी और शिवसेना का गठबंधन हुआ है तभी से लेकर अभी तक कोई ना कोई मनमुटाव देखा ही जा रहा है. अक्सर ही महाराष्ट्र की सरकार को लेकर किसी ना किसी मंत्री का कोई ना कोई बयान सामने आता ही रहता है और एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाते ही रहते हैं.
45 मिनट की मुलाक़ात
ऐसे में एक बार फिर से शिवसेना और एनसीपी आमने सामने खड़ी हो गई है. दरअसल एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ उनके सरकारी निवास वर्षा बंगले पर करीब 45 मिनट तक लंबी मुलाकात की. वहीं इस दौरान उद्धव ठाकरे क्योंकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं उनके द्वारा शरद पवार के सामने अपनी नाराजगी जाहिर करने की भी खबरें सामने आ रही.
बातो बातो में कही ये बात
सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से बातों ही बातों में एक बड़ा बयान दे दिया और कह दिया है कि यह सरकार एनसीपी के सहयोग और पहला से बने हैं इसलिए केवल और केवल सरकार चलाने का जिम्मा शिवसेना का नहीं है. वहीं बीते कुछ समय से महा विकास आघाडी महागठबंधन के बीच सब कुछ ठीक ना होने की खबर सामने आ रही है.
संजय राउत ने बताया बेबुनियाद
हालांकि इन सभी खबरों को शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत ने तो बेबुनियाद ही बता दिया उनका कहना है कि यह सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल अवश्य ही पूरा करने वाली है. सरकार के घटक दलों के साथ कोई भी मनमुटाव नहीं चल रहा है.