Pooja Shetty-Milind Deora, Sachin Pilot-Saar Abdullah Pilot,Ammani Tripathi-Oshin Pandey और ऐसे ही कई भारतीय राजनीति में युवा नेताओं ने एंट्री ली है जिन्होंने अपने पिता के बाद अलग-अलग पार्ट मैं देश की कमान थाम ली है और इसे सुचारू रूप से चला भी रहे हैं. लेकिन क्या आप सभी को पता है इन लोकप्रिय युवा नेताओं की पत्नियां आखिर क्या करती हैं? यहां हम ऐसे पांच युवा नेताओं की पत्नियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ अपनी स्टाइल और ब्यूटी से ही नहीं बल्कि अपने काम से भी समाज में जानी जाती हैं.
मिलिंद देवड़ा कांग्रेसी नेता हैं और वह पूर्व केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी और नौवहन राज्य मंत्री रह चुके हैं. इनकी पत्नी पूजा शेट्टी देव गौड़ा हैं. पूजा शेट्टी एक फिल्म निर्माता है और साथ ही साथ एयरटेल एडलैब्स इमैजिका की एमडी भी हैं.
सारा अब्दुल्लाह पायलट राजस्थान के उप मुख्यमंत्री रह चुके सचिन पायलट की पत्नी है. सारा अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला की बेटी है. वह एक योग इंस्पेक्टर हैं और अपना फोकस योग और योग क्लासेस पर रखती हैं. इनके नाम कई सारे योगा इंस्टीट्यूट हैं.
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया कांग्रेस नेता ज्योतिराज सिंधिया की पत्नी है. प्रियदर्शनी राजे सिंधिया बरोड़ा के गायकवाड परिवार की राजकुमारी हैं और 2012 में फेमिना पत्रिका ने ने विश्व की 50 सुंदरियों किस सूची में शामिल भी गया किया था. गौरतलब है कि प्रियदर्शनी राजे सिंधिया अपने पति के राजनीतिक कैरियर को साथ मिलकर संभालती हैं. इसके साथ साथ वह चुनाव प्रचार से लेकर राजनीतिक कार्यों का सारा लेखा-जोखा संभालती हैं.
नौतनवा से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने दूसरी शादी ओसीन पांडे से की है.ओसीन पांडे मध्यप्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं जिन्होंने नोएडा के सिंबोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से लॉ किया है. व सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते हैं और साथ ही साथ वह एक बाइक राइडर भी हैं.
मुलायम सिंह यादव के भतीजे तेज प्रताप सिंह की पत्नी लालू यादव की छोटी बेटी राज लक्ष्मी यादव है. उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. फिलहाल राजलक्ष्मी अपने घर और परिवार की जिम्मेदारियों में लगी हुई हैं.