पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Former Prime Minister Jawaharlal Nehru) की पुण्यतिथि पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पीएम मोदी की तुलना जवाहरलाल नेहरू से कर दें. हालांकि ट्वीट करने के बाद दिग्विजय सिंह सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गया. जहां उन्हें अपने ट्वीट को लेकर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा.
अब इस ट्वीट पर बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने अपना बयान दिया है. कैलाश विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा आज पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर नेहरू और मोदी की तुलना की गई. यह दोनों ही अपने समय के सबसे श्रेष्ठ नेताओं में से एक है लेकिन इन दोनों की कार्यशैली में भारी अंतर है.
इसके साथ साथ धारा 370 और कश्मीर समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि नेहरू जी ने धारा 370 लगाकर कश्मीर समस्या पैदा कर दी थी. जबकि मोदी द्वारा 370 के हटाए जाने के बाद कश्मीर समस्या का समाधान हो पाया है. इस कार्यशैली की भिन्नता को गौर से समझी जानी चाहिए.
कांग्रेस नेता @digvijaya_28 जी ने आज नेहरू जी की पुण्यतिथि पर नेहरू जी और मोदी जी की तुलना की है।
दोनों ही अपने समय के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं अंतर कार्यशैली का है।
नेहरू जी ने धारा 370 लगाकर कश्मीर समस्या पैदा की और मोदी जी ने धारा 370 हटाकर कश्मीर समस्या का समाधान किया।
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) May 27, 2021
ध्यान देने वाली बात यह है कि आज पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि है. इस अवसर पर कांग्रेसी दिग्गज नेता राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया गया जिसमें पंडित नेहरू वैज्ञानिक आइंस्टीन के साथ नजर आ रहे थे. जबकि दूसरे फोटो में प्रधानमंत्री मोदी के साथ बाबा रामदेव को जोड़ा गया है. इसके कैप्शन में दिग्विजय सिंह ने कहा कि इससे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है.
गौरतलब है कि अपने ट्वीट के बाद दिग्विजय सिंह सोशल मीडिया पर बहुत बुरी तरह से ट्रोल हो गए और कई सारे ट्विटर यूजर ने उन पर अनगिनत मीम बना डालें. कई लोगों ने उनसे अपने पद से इस्तीफा देने तक तक की मांग कर दी. वहीं दूसरी ओर बीजेपी की तरफ से यह कहा गया कि दिग्विजय सिंह को यह कार्य शोभा नहीं देता और यह वाकई में उन्होंने हद कर दी.