इस समय देश में कोरोनावायरस की लहर चल रही है और ऐसे में विपक्ष और तमाम लिबरल गैंग अपनी दुकानों को चमकाने में कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं जभी तो अब ऐसे में एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसके अंदर मध्य प्रदेश के कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी नजर आ रहे हैं!
वायरल हुए इस वीडियो में कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी किसी भी कीमत पर कोरोनावायरस से हुई मौतों का आंकड़ा बढ़ा चढ़ा कर ही दिखाना चाहते हैं यह कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी कमलनाथ के सदस्य ही हैं! गौरतलब है कि कमलनाथ ने हाल ही में कुछ दिन पहले चैट में कांग्रेस के सदस्यों से कहा था कि यह देश में आग लगाने का समय इस तरीके से जीतू पटवारी अपनी आंखों कमलनाथ की दी गई शेख को अमलीजामा पहनाते हुए नजर आ रहे हैं!
ये पत्रकार शोएब है, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी से पूछा कि आप कैसे साबित करेंगे कि MP में 1 लाख मौतें हुई?
जवाब में पटवारी जी ने शोएब को अल्लाह का वास्ता दिया और कहा कि बताओ तुम्हारे परिवार में कितने मरे ? उन्होंने कहा कोई नहीं, क्या ऐसे क़सम खिलवाना सही है
pic.twitter.com/ZWuNQultgp— 💪 Jaat 💪 🇮🇳 (@RamJaat0) May 25, 2021
वायरल हुए इस वीडियो में पत्रकार है पत्रकार ने कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी से पूछा कि आप कैसे साबित करेंगे कि मध्यप्रदेश में एक लाख होते हुए हैं इस सवाल पर जीतू पटवारी पूरी तरीके से बिखर गए जवाब में पटवारी जी ने शोयब को अल्लाह का वास्ता दे डाला और कहा कि बताओ तुम्हारे परिवार में कितने मरे? तो ऐसे भी पत्रकार का जवाब आया कोई भी नहीं! जीतू पटवारी ने हैरान होकर दोहराया क्या वाकई में कोई नहीं और पत्रकार शोएब ने फिर कहा कि नहीं कोई नहीं!