पतंजलि और IMA के विवाद के बीच राजस्थान के अलवर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों ने बुधवार को पतंजलि की सरसों निर्माता कंपनी सिंघानिया तेल मिल कर छापा मारा.
यह खबर रिपब्लिक वर्ल्ड ने दी है. इनकी रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेश पर मिल पर छापा मारा गया. अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में पतंजलि के पैकिंग पाउच बरामद करने के बाद उसे सील कर दिया. हालांकि छापेमारी का अब तक कारण स्पष्ट नहीं हुआ है.
ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस मामले को सीबीसीआईडी सौंपा जा सकता है. जोकि बाबा रामदेव के लिए बड़ी समस्या खड़ा कर सकता है.
इससे पहले बुधवार को IMA ने बाबा रामदेव के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की थी. गौरतलब है कि इस वीडियो में बाबा रामदेव को यह कहते हुए सुना गया है कि वैक्सीनेशन लेने के बावजूद भी काफी सारे लोग मर रहे हैं. इस वीडियो में आगे उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि एलोपैथी दवा खाने से 1 लाख लोग मारे जा चुके हैं. हालांकि यह संख्या दूसरी जगह 10000 बताई गई.
इस वीडियो में बाबा रामदेव ने एलोपैथी दवाओं को एक खोखली प्रथा बताया और इससे कई लोगों के जान गवाने का कारण बताया है.
गौरतलब है कि बाबा रामदेव का एलोपैथी पर इस तरह का कड़ा बयान आने के बाद IMA ने कार्ड कड़ी आपत्ति जताते हुए उन पर ₹1000 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है.