Bloomberg Billionaire Index कि नई रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. इस गिरावट की वजह से गौतम अडानी 14वें पायदान से फिसल कर 15वें पायदान पर आ चुके हैं. वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी अब भी तीसरे स्थान पर काबिज हैं. अब फिर से इन दोनों के बीच चीन की दीवार खड़ी हो चुकी है.
दरअसल चीन के अरबपति JHONGJHONG 71 अरब डॉलर की नेटवर्क के साथ दुनिया के 14वें स्थान पर शुमार हो चुके हैं. वह फिलहाल एशिया में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. इस 1 दिन की शेयर में गिरावट से लगभग 1.83 अरब डॉलर की कमी आई है. दरअसल या गिरावट मंगलवार को अदानी ग्रुप के छह लिस्टेड कंपनियों में गिरावट आने की वजह से हुई है.
वहीं दूसरी ओर चीनी अरबपति के नेटवर्क मैं मंगलवार को लगभग 2.46 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. जिसके चलते वह फिर से एशिया के दूसरे एवं पूरी दुनिया में 14 स्थान पर दोबारा काबिज हो चुके हैं. गौरतलब है कि साल 2021 में गौतम अडानी की संपत्ति में जितनी तेजी आई है,19 इंडियन बिलेनियर की संपत्ति में आई कुल तेजी से ज्यादा है.