Khesari Lal Yadav Ka Bhojpuri Gana Bhatar Katni: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) हमेशा ही अपनी फिल्मों और गानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं! इतना ही नहीं बल्कि खेसारी लाल यादव के गाने (Khesari Lal yadav ke gane) भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो जाते हैं!
ऐसा ही हमने बॉलीवुड के अंदर भी देखा है जब भी कोई नया गाना आता है तो वायरल हो जाता है ठीक ऐसा ही अब भोजपुरी के साथ होने लगा है जब भी नया भोजपुरी गाना (Bhojpuri Gana) यूट्यूब पर आता है तो धमाल मचा देता है!
वहीं इन दिनों में खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना ‘भतार कटनी’ (Khesari Lal Yadav Ka Bhojpuri Gana Bhatar Katni) का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों का दिल जीत रहा है! यह गाना भोजपुरी फिल्म दिलवाला (Bhojpuri Film Dilwala) का गाना है! जिसका म्यूजिक घुंघरू जी ने दिया है! जबकि इस वीडियो का निर्देशन सतीश जैन ने किया है! इस धमाकेदार गाने के बोल पवन पांडे जी लिखे हुए हैं!