कांग्रेस के पूर्व नेता शहजाद पूनावाला ने अपने ट्विटर के माध्यम से यह दावा किया है कि एबीपी न्यूज़ से उनके निकाले जाने की वजह कांग्रेस है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के दबाव से उन्हें शो से बाहर निकाल दिया गया. अपनी बातों को सिद्ध करने के लिए उन्होंने एबीपी न्यूज़ के कोऑर्डिनेटर के साथ हुई अपनी बातचीत की ऑडियो शेयर की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे कांग्रेसी न्यूज़ चैनल पर अपना प्रवक्ता भेजने के लिए उन पर दबाव डाल रही थी.
https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/1395722552492793856?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1395722552492793856%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.opindia.com%2Fpolitics%2Fcongress-party-forces-abp-news-to-drop-shehzad-poonawalla-from-debate-audio-release%2F
एबीपी न्यूज़ चैनल पर कांग्रेस के टूलकिट को लेकर डिबेट होनी थी जिस पर एबीपी के मीडिया कोऑर्डिनेटर ने उन्हें बताया कि कांग्रेसी प्रवक्ता शहजाद के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करना चाहती. उन्होंने कहा कि या तो शहजाद को ड्रॉप करें या फिर अपने इस डिबेट को बाय कोर्ट कर दें.
पूनावाला ने कहा कि,’ कांग्रेस खुद को फ्रीडम ऑफ स्पीच वाली पार्टी कहती हैं तब भी वह चैनल को ब्लैकमेल करेगी कि आजाद को ड्रॉप करें? मैंने पूरी तैयारी कर ली. टाइम बदल दिया. एबीपी प्रतिष्ठित चैनल है आप कांग्रेस के गांव में आएंगे तो कैसे होगा.’
इस ऑडियो के सामने आने से कांग्रेस के असहिष्णुता का उजागर हो गया है कि कैसे वह एंकर, प्रजेंटर,एनालिस्ट पर दबाव बनाती हैं और अपना उल्लू सीधा करते हैं.