कांग्रेस के लिए आए दिन कुछ ना कुछ मुसीबतें आ ही जा रही हैं. कुछ दिनों पहले टूलकिट सामने आने का विवाद और अब इसके साथ-साथ दूसरी समस्या भी आ खड़ी हुई है. इंटरनेट और सोशल मीडिया पर इन दिनों मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह किसानों के मुद्दे को भुनाने और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से ” आग लगाने” की अपील कर रहे हैं.
कमलनाथ जी, आपने पूरा जीवन आग लगाने के सिवाय किया क्या है?
किसानों के हित में लिए गये निर्णय पर भी आप उनको गुमराह करने और आग भड़काने का कार्य कर रहे हैं।
जनहित से आपको कोई सरोकार नहीं है, आपको सिर्फ राजनीति करनी है।
शर्म आनी चाहिए आपको। pic.twitter.com/MEZecuiHC2
— VD Sharma (Modi Ka Parivar) (@vdsharmabjp) May 21, 2021
इस वीडियो को भाजपाई नेता वीडि शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. 20 सेकंड के इस लंबे वीडियो में, कमलनाथ एक वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे हैं जिसमें वह साफ करते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अब ” आग लगाने” का सही मौका है.
इस वीडियो में कमलनाथ को साफ तौर से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि किसानों को न्याय दिलाना पहला काम आग लगाना दूसरा काम होगा पर ऐसा करने का यही समय सही समय है.
उन्होंने इस वीडियो में कहा कि,’ तुम लोगों को आग लगानी है. मैंने कहा था यह आग लगाने का मौका है. किसानों के साथ न्याय हो और दूसरा काम है आग लगाओ.’ उनकी इस वीडियो को साझा करते हुए मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा की,’ कमलनाथ जी, आपने पूरा जीवन आग लगाने के सिवाय किया ही क्या है? किसानों के हित में लिए गए निर्णय पर भी आप उन को गुमराह करने और आग भड़काने का कार्य कर रहे हैं. जनहित से आपको कोई सरोकार नहीं है, आपको सिर्फ राजनीति करनी है शर्म आनी चाहिए आपको.’