नारदा केस (Narda Scam Case) में पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. इस केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस के अंतर्गत ममता बनर्जी के चार मंत्रियों को लेकर कोलकाता हाईकोर्ट ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
दरअसल कोलकाता हाईकोर्ट में अपना निर्णय दीया की इन चारों नेता को हाउस अरेस्ट में रहना पड़ेगा. इस केस के लिए नई पीठ का गठन होने तक इन चारों नेताओं को हाउस अरेस्ट में रहने का आदेश दिया गया है.
गौरतलब है कि सीबीआई ने नारदा केस में तृणमूल कांग्रेस के मंत्री फिरहाद हाकिम,सुब्रत मुखर्जी, विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व मेयर सोवन चटर्जी को गिरफ्तार किया था. जिससे कि तृणमूल कांग्रेस के खेमे में हड़कंप मच गया था. इसके खिलाफ ममता बनर्जी सीबीआई दफ्तर भी पहुंची थी.