कई बार ऐसा होता है कि कुछ चौका देने वाले मामले सामने आ जाते है! एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है जो कि दक्षिणी सूडान का बताया जा रहा है उसकी राजधानी जुबा में यहां युगांडा की मशहूर सिंगर Veronica Luggaya लाइफ के दौरान छेड़छाड़ का शिकार हो गई है लेकिन उन्होंने ऐसे करने वाले इंसान को ऐसा सबक सिखा दिया कि वह दोबारा किसी भी महिला के साथ ऐसी हरकत कतई नहीं कर सकेगा! ऐसे में अब इंटरनेट पर ही है वीडियो जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है! जिसमें सिंगर छेड़छाड़ करने वाले शख्स को मजा चख आते ही नजर आ रही हैं वहीं सोशल मीडिया पर उनकी बहादुरी की काफी तारीफे भी की जा रही है!
देखिए मामले का पूरा वीडियो-
Ugandan singer @IamVinka appears to kick out at a fan who tried to touch her private parts during a performance in South Sudan pic.twitter.com/1hDItscIqy
— MBU (@MBU) May 15, 2021
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा गया है कि साउथ सूडान में परफॉर्मेंस के दौरान एक फैन ने युगांडा के सिंगर के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की है जिसके बाद उन्होंने उसको किक मार दी है!
सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रियाएं-
Well done, Vinka! Security should have stepped up.
— Joseph Owino (@JosephOwino) May 16, 2021
This is Self defence after a sexual harassment. There’s nothing wrong here. She did very well.
— ツ O R I (@Ori_RSA) May 16, 2021
Love that she goes on to continue to sing in this video, after giving him a good geri
— Cherish 👩🏾✈️🌻 (@red_sunflour) May 16, 2021