देश में किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि यह दिन भी देखने पड़ेंगे जब एक बेटी अपनी मां की जान बचाने के लिए अपने ही मुंह से उसको ऑक्सीजन देगी! जी हां मामला तो उत्तर प्रदेश का है! जैसा कि कोरोनावायरस ने देश का हाल बेहाल कर रखा है वहीं हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की भी कमर तोड़ रखी है! लेकिन इस बीच एक वीडियो सामने आया है जो कि काफी भावुक कर देने वाला है यह वीडियो बहराइच के जिला अस्पताल का है इसके अंदर एक माह को दो बेटियां मुंह से ऑक्सीजन दे रही हैं!
ऐसे नहीं देखा जा सकता है कि बहराइच के जिला अस्पताल के अंदर ऑक्सीजन की कितनी बड़ी मात्रा में कमी है जिसका जीता जागता उदाहरण इस वीडियो के अंदर साफ दिख रहा है! मां की खराब होते हुए हालात को देखते हुए बेटियों ने मुंह से ही ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया!
बहराइच के जिला अस्पताल में माँ को बचाने की कोशिश में मुँह से ऑक्सिजन देती हुई दो बेटियाँ…क्या होगा मेरे देश का?
क्यूँ हम चुनाव करके पैसा बर्बाद करे ऐसी वहेसी सरकार चुनने के लिए ? धिक्कार है योगी मोदी और शाह three idiots #YogiFailsUP #OxygenCrisis #CoronaSecondWave pic.twitter.com/2E2OY3fJaE— surekha gupta (@surekha34772184) May 2, 2021
हालांकि बेटियों ने भी पूरी जीनगर लगाकर अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी मां की जान बचाने की पूरी कोशिश की इमरजेंसी में मौजूद दूसरे लोग भी इन बेटियों की कोशिशों की जमकर तारीफ कर रहे थे तो वही अस्पताल की बदइंतजामी से परेशान इधर-उधर घूम रहे थे!