अक्सर कहा जाता है कि किस का समय कब बदल जाए यह मालूम नहीं चलता है! कभी जिस माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के नाम से पूर्वांचल के लोग घबरा जाया करते थे आज वही डॉन कोर्ट के सामने गिड़गिड़ाता हुआ नजर आ रहा है! गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे आजमगढ़ गैंगस्टर कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्तार अंसारी की पेशी हुई थी! इस दौरान मुख्तार अंसारी ने खुद को निर्दोष बताते हुए योगी योगी सरकार पर द्वेष की भावना से कार्यवाही करने का आरोप लगा दिया!
मुख्तार अंसारी ने बांदा जेल पर भी आरोप लगाते हुए यह कहा है कि उसको जेल के अंदर सुविधाएं बिल्कुल नहीं मिल रही है! जेल की मैन्यू के हिसाब से उसको सुविधाएं नहीं दी जा रही है! मुख्तार अंसारी की पेशी कोर्ट में करीब 20 मिनट तक हुई इस दौरान कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की बातों को सुना है!
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट ने सुनवाई के बाद 20 मई को अगली सुनवाई की तारीख को डाल दिया है कोर्ट के विवेचक ने मुख्तार अंसारी से पूछताछ की भी मांग की है! माना तो यह जा रहा है कि आजमगढ़ पुलिस जल्द ही अंसारी से पूछताछ के लिए बांदा जेल जा सकती है!