आम आदमी पार्टी जो दिल्ली में बड़ा ही दमखम रखती हैं लेकिन सवाल तो यह खड़ा होता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जो जनता से वादे किए थे क्या वह पूरे हुए हैं या नहीं हुए? अगर वादे पूरे नहीं हुए तो क्या केजरीवाल सरकार जनता को बेवकूफ बना रही है? ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब का आईटीआई के माध्यम से खुलासा किया गया!
दरअसल, केजरीवाल सरकार ने सत्ता में आने से पहले दिल्ली की जनता से कई वादे किए थे जो कि अभी तक धरातल पर तो नजर नहीं आ रहे हैं! लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल तो दावा करते हैं कि उन्होंने 23 फ्लाईओवर बनाए हैं! लेकिन क्या यही वास्तविकता है या फिर इससे कुछ और है?
जी नहीं, जारी हो रही आरटीआई की एक कॉपी से मुख्यमंत्री के यह दावे पूरी तरीके से झूठे साबित हो रहे हैं! दरअसल दिल्ली के अंदर मुख्यमंत्री केजरीवाल की सरकार ने साल 2015 से लेकर 2019 के बीच कोई भी नया अस्पताल और नया फ्लाईओवर का निर्माण नहीं करवाया है!
यह हम नहीं कह रहे बल्कि अक्षय लाकड़ा जोकि नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के दिल्ली इकाई के अध्यक्ष है! उन्होंने ट्वीट करके इस पुरे मामले की जानकारी दी है!
RTI से खुलासा हुआ था कि 1 अप्रैल 2015 से लेकर 31 मार्च 2019 के बीच दिल्ली में @AamAadmiParty की सरकार ने ना ही किसी हॉस्पिटल को अनुदान दिया था और न ही किसी नए फ्लाईओवर का निर्माण करवाया था।
बस झूठे विज्ञापन दे देकर जनता को मूर्ख बना लिया, और जनता भी इसकी बातों में आ गयी। pic.twitter.com/DJyVmSLhfh— Akshay Lakra (@akshaylakra17) April 2, 2021