पश्चमी बंगाल में हमें ऐसा नज़ारा देखने को मिला जो आज की राजनीती में देखने की कल्पना भी नहीं कर सकते. पश्चमी बंगाल में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एक कार्यकर्त्ता ने स्टेज पर साष्टांग प्रणाम किया. नरेंद्र मोदी जी अपनी कुर्सी से उठे और उन्होंने कार्यकर्त्ता को उठाया फिर उन्होंने जमीन को छूते हुए उसे प्रणाम किया जिस पर बीजेपी का कार्यकर्त्ता उन्हें साष्टांग प्रणाम कर रहा था.
यह ऐसा भव्य नज़ारा था की जिसने भी देखा वो दंग रह गया, वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई समर्थकों ने इसे संस्कार बताया वहीँ विरोधियों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट. नरेंद्र मोदी जी को स्टेज पर साष्टांग प्रणाम करने वाले युवक का नाम अनूप चक्रवर्ती बताया गया हैं. अनूप ने कहा की नरेंद्र मोदी जी मेरे आराध्य देवता हैं, इनसे पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं को भरपूर ताकत मिलती हैं.
एक रिपोर्टर के साथ उन्होंने बाद में कुछ बातचीत की और रिपोर्टर ने भी उनसे कुछ सवाल जवाब पूछे. ऐसे में रिपोर्टर ने कहा की पश्चमी बंगाल में बीजेपी की जीत यहाँ पर क्या बदलाव लाएगी? अनूप ने कहा की हम एक समाज का हिस्सा हैं जहाँ अगर कोई दुखी होता है तो हम दुखी होते है और अगर कोई खुश होता है तो हम खुश होते हैं. पिछले कुछ समय से यह बदला है कुछ लोगों में एक दूसरे के प्रति अविश्वास जागा हैं.
अनूप ने कहा की बीजेपी के सत्ता में आने के बाद यह अविश्वास कम होगा जो अभी के हालात देखते हुए सबसे जरूरी काम लगता हैं. पत्रकार ने अगला सवाल प्रदेश में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के साथ भेदभाव हो रहा है तो इसपर अनूप ने अपनी रे रखते हुए कहा की यही तो अविश्वास हैं. हम सभी भारत माँ की संतान हैं, अगर कोई दूसरे राज्य से आता भी है तो वह भारत का ही नागरिक है फिर वो बाहरी कैसे हुआ?
राज्य में होने वाले राजनितिक हमलों में हुई भाजपा के कार्यकर्ताओं की मौत पर पूछे गए सवाल पर अनूप ने जवाब देते हुए कहा की पश्चमी बंगाल की जनता बदलाव का रास्ता ढूंढेगी. लोकतंत्र में राजनितिक हत्यायों की कोई जगह नहीं हैं, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं और राज्य की जनता इसे बर्दाश्त न करते हुए जल्द ही बड़ा बदलाव लाएगी.