मनसुख हिरेन ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उनकी हत्या की गयी थी, इस बात का खुलासा तो हो चूका हैं. इस हत्या के पीछे सचिन वाजे की अहम् भूमिका थी इसका भी खुलासा हो चूका हैं. अब यह हत्या सचिन वाजे ने खुद की थी या फिर किसी से करवाई थी उसके सबूत अभी भी नहीं मिल पा रहे.
अभी तक मिले सबूतों के अनुसार कोई भी इस बात को समझेगा की सचिन वाजे ने खुद ही हत्या की होगी लेकिन अदालतों में समझ नहीं सबूत काम आते हैं. ऐसे में जिस जगह मनसुख हिरेन की लाश मिली हैं उस एरिया के आस पास बहुत सारे CCTV Camera से उस दौरान के Footage गायब हैं जिस दौरान मनसुख हिरेन की हत्या हुई हैं.
इससे यह तो साफ़ है की अगर मामला आत्महत्या का ही था तो फिर CCTV Footage गायब कैसे और क्यों हुए? इस पुरे मामले पर न तो रविश कुमार का कोई शो आया, न ही ध्रुव राठी की कोई वीडियो आई और न ही ऐसे अन्य पत्रकार या फिर यूट्यूबर की वीडियो आई जो खुद को निष्पक्ष बताते हैं.
खैर CCTV Footage खंगालने के लिए खुद ATS के चीफ जयजीत सिंह को आगे आना पड़ा. जयजीत सिंह ने बताया है की हम अदालत में सचिन वाजे की कस्टडी लेने के लिए कुछ सबूत पेश करेंगे. वैसे तो बहुत सारे CCTV के Footage गायब करवा दिए गए हैं लेकिन फिर भी कुछ CCTV Footage से कुछ सबूत हमें मिले हैं जो हम अदालत में पेश करेंगे.
25 मार्च को सचिन वाजे की कस्टडी NIA के पास ख़त्म होने जा रही है और सचिन वाजे फिलहाल किसी भी आरोप को स्वीकार नहीं कर रहें. ATS 25 मार्च को सचिन वाजे की कस्टडी मुकेश अम्बानी के घर के बाहर बम भरी कार के रखने के मामले में पूछताछ करना चाहती हैं.
इसके इलावा सचिन वाजे की एक अन्य लक्ज़री कार Volvo को दमन से बरामत कर लिया गया है और उसे अब मुंबई लाया जा रहा हैं. NIA अभी सचिन वाजे की कस्टडी को बढ़ाने के लिए अदालत के सामने अपनी बात रखेगी और उधर इस पुरे मामले की जाँच CBI द्वारा करवाए जाने को लेकर मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह पहले ही सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं.