आज किसी भी वक़्त फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर लॉन्च हो सकता हैं, यह फिल्म जयललिता की बायोपिक पर आधारित हैं. इस ट्रेलर का लॉन्च डेट को कंगना रनौत के जन्मदिन यानी 23 मार्च के दिन ही रखा गया हैं. अपने जन्मदिन के दिन ही कंगना अपने फैंस को इस ट्रेलर के साथ तोहफा देंगी.
ट्रेलर अभी सामने तो नहीं आया हैं लेकिन ट्रेलर से जुडी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल जरूर हो रही हैं. फिल्म ‘थलाइवी’ में कंगना का यह अंदाज़ आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इन तस्वीरों में पहली झलक में तो कंगना सच में जयललिता ही लग रही हैं.
इस फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो खबर है की इसे फिल्म के डायरेक्टर विजय और प्रोड्यूसर के साथ-साथ कंगना की मजूदगी में मुंबई और चेन्नई में एक साथ ही लॉन्च किया जायेगा. यह पूरी फिल्म जयललिता की जीवन पर आधारित होगी जो की फिल्म अभिनेत्री से राजनेता के सफर को दर्शाएगी.
इस फिल्म में आप देखेंगे की कैसे जयललिता फिल्मों में संघर्ष करते हुए सफलता की सीढ़िया चढ़ती चली जाती हैं. फिल्मों में कामयाबी पाने के बाद वह राजनीती में कदम रखती हैं और जल्द ही वह साउथ की एक बड़ी राजनेता के रूप में उभर कर सामने आती हैं.
राजनीती से जुड़े होने के साथ उनपर भ्रस्टाचार के भी आरोप लगते हैं और उन्हें इसके लिए सज़ा भी होती हैं. देखना यह होगा की क्या इस भ्रस्टाचार के बारे में फिल्म में किसी प्रकार का कोई खुलासा होता है या फिर इसका जिक्र भी होता है या फिर नहीं. सिनेमाघरों में फ़िल्में देखने वालों के लिए ख़ुशी की बात यह है की यह फिल्म 23 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही हैं.
महामारी के बढ़ते हुए मामलों के चलते अगर लॉकडाउन की नौबत आती है तो फिल्म की डेट्स आगे बढ़ेगी या नहीं फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली हैं. लेकिन इतना तय है की इस फिल्म को हिंदी के इलावा, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जायेगा जिससे साउथ और नार्थ दोनों में फिल्म की अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही हैं.