जानिए क्यों ममता बनर्जी ने कहा पश्चमी बंगाल में उनसे बड़ा कोई मुर्ख इंसान नहीं

पश्चमी बंगाल के बड़े नेता सुवेंदु अधिकारी के बाद अब उनके पिता शिशिर अधिकारी ने भी रविवार को टीएमसी से इस्तीफ़ा देते हुए भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया. जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मजूदगी में शिशिर अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामा तो ममता बनर्जी ने खुद को बेवकूफ बता डाला.

ममता बनर्जी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की राज्य में सबसे बेवकूफ इंसान मैं ही हूँ, मैं अधिकारी परिवार और उसकी मंशा को कभी समझ ही नहीं पाई. आपको पता ही होगा की पश्चमी बंगाल की सबसे हॉट सीट इस वक़्त नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र की सीट हैं. जहाँ तृणमूल कांग्रेस के नंबर 1 और पूर्व तृणमूल कांग्रेस के नंबर 2 नेता के बीच सीधा मुकाबला हैं.

यानी से ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच सीधी चुनावी टक्कर हैं. सुवेंदु अधिकारी दावा कर रहें हैं की, वह ममता बनर्जी से कम से कम 50000 से अधिक वोटों पर जीत हासिल कर लेंगे. ममता बनर्जी के साथ रहे अधिकारी परिवार जब बीजेपी में आ चूका है तो ममता बनर्जी ने कहा है की, सत्ता में रहते हुए अधिकारी परिवार ने 5000 करोड़ का साम्राज्य खड़ा किया हैं.

ममता बनर्जी का कहना है की, दुबारा सत्ता में आने के बाद अधिकार परिवार की संपत्तियों की जांच करवाई जाएगी. यही नहीं ममता बनर्जी ने अधियकारी परिवार की तुलना मीर जाफर (गद्दार) के साथ कर डाली. उन्होंने कहा की, लोग तृणमूल कांग्रेस के सतह हुई इस गद्दारी को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे वह इसका जवाब अपनी वोट के दम पर जरूर देंगे.

ममता बनर्जी का दूसरा शासन काल सबने देखा ही हैं, राज्य भर में अराजकता और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पेट्रोल बम से हमले कौन भुला होगा? इसके इलावा आये दिन पश्चमी बंगाल में बम बनाते हुए कई घर उड़ गए ममता बनर्जी ने कभी उनके खिलाफ जांच बैठने की कोशिश नहीं की यह बम किसके लिए बनाये जा रहे थे. इसके बावजूद ममता बनर्जी का कहना है की बीजेपी “दुष्टों और गुंडों” की पार्टी हैं.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *