प्रियंका चोपड़ा ने फिर से एक इंटरव्यू में नए विवाद को जन्म दे दिया हैं. ओप्रा विन्फ्रे ने अपने शो ‘सुपर सोल’ में भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को बुलाया और उनके साथ इंटरव्यू किया. यह इंटरव्यू 20 मार्च को डिस्कवरी के चैनल पर ऑन एयर होगा और इसका प्रोमो 19 मार्च को ही लांच किया गया हैं.
इस इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा आध्यात्मिक शक्ति और उससे जुड़े अपने अनुभवों को साझा कर रही थी. उन्होंने बताया की उनका जन्म भले ही हिन्दू परिवार में हुआ हो लेकिन उन्हें ईसाई और इस्लाम धर्म के बारे में भी अच्छे से पता है. इसके पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा की उन्होंने अपनी पढाई कॉन्वेंट स्कूल में पूरी की हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने यह भी बताया की उनके पिता जी मस्जिद में जाकर गाते थे और अब क्योंकि उनका जन्म हिन्दू परिवार में हुआ था इसलिए वह तीनों धर्मों के प्रति एक समान जानती थी. ऐसे में एक सवाल यह भी उठता है की क्या यही कारण है की प्रियंका चोपड़ा दिवाली पर कहती है पटाखे मत चलाओ और जानवर दर जायेंगे और बकर ईद जिसमें करोड़ो जानवरों को हलाल कर दिया जाता है उसकी बधाई देती नज़र आती हैं.
खैर उन्होंने अपना जवाब देते हुए कहा की, “भारत में तमाम धर्मों के अस्तित्व के कारण यह इतना मुश्किल नहीं है. मैं एक कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ी तो मुझे ईसाइयत का पता था. मेरे पिता एक मस्जिद में गाते थे तो मैं इस्लाम भी जानती थी. हिंदू परिवार में तो मेरा लालन-पालन ही हुआ. आध्यात्म भारत का एक बहुत बड़ा भाग है. आप उसे नकार नहीं सकते. मेरा परिवार भी सर्वश्रेष्ठ शक्ति में यकीन करता है. उस पर विश्वास करता है.”
उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए अपने पिता के बारे कहा की, “मेरा पिता कहते थे कि धर्म एक रास्ता है ताकि सर्वश्रेष्ठ शक्ति को प्राप्त किया जा सके. जिस दिशा में हम जा रहे हैं, उसी दिशा में हर धर्म का एक अलग चेहरा है. मैं एक हिंदू हूँ, मेरे घर में एक मंदिर है और मैं वहाँ जितनी बार हो सकता है प्रार्थना करती हूँ, लेकिन इसी दौरान, मैं इस तथ्य में भी विश्वास करती हूँ कि एक सर्वोच्च शक्ति मौजूद है और मुझे उस पर विश्वास करना पसंद है.”