OTT की ये 5 कुखायत अश्लील फिल्म भूल से भी नही देखना फैमिली के साथ, देखें पूरी लिस्ट…

जैसा कि आज का जमाना अब थिएटर का लगभग खत्म होते हुए दिख रहा है और ओटीटी प्लेटफॉर्म लगातार अपना परचम लहराता हुआ दिख रहा है वहीं अब फिल्मों से ज्यादा तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज आ रही है! ऐसे में इनमें एडल्ट कंटेंट की भी भरमार लगी हुई है चाहे फिर वह अल्ट बालाजी हो या फिर उल्लू हो इन सभी पर तो कई शादी ऐसी वेब सीरीज निकल कर आ चुकी हैं जिन्हें आप परिवार के साथ तो कभी देखी नहीं पाएंगे वहीं कविता भाभी हो या फिर गंदी बात जैसी कई सारी ऐसी वेब सीरीज है जिन्हें फैमिली संदेश ना असंभव है तो आज हम आपको बता रहे हैं उन चार web series के बारे में जिन को भूल कर भी घर वालों के साथ नहीं देखा जा सकता!

अल्ट बालाजी पर गंदी बात

टीवी सीरियल से अपना दबदबा बनाने वाली एकता कपूर के आर्ट बालाजी पर रिलीज की गई वेब सीरीज गंदी बात में जिस तरीके से रोमांस के सीन दिखाई जा चुके हैं इतना किसी और फिल्म में तो सेंसर बोर्ड रिलीज ही नहीं होने देता वही गंदी बात में भरपूर एडल्ट कंटेंट परोसा गया है यह एक ऐसा शो है जिसमें भारत के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की सेक्सुअल फैंटसीज को दिखाने की कोशिश की गई है हालांकि इस वेब सीरीज के सीन कई जगह ऐसे ऐसे भी हैं कि कमरे में अकेले होकर ही आपको देखने पड़ेंगे!

कविता भाभी उल्लू पर

उल्लू टीवी पर केवल एडल्ट कंटेंट ही दिखाई देता है लेकिन इनमें से एक कविता भाभी हमेशा ही ट्रेंडिंग पर रहता है यह एक डॉक्यूमेंट्री की शक्ल में कुछ एपिसोड की वेब सीरीज है जिसके तीन सीजन भी आ चुके हैं और इन सभी सीजन में रोमांस का भरपूर मसाला लगाया गया है वहीं इसके भी कई सीन ऐसे हैं जिनको घरवालों के साथ बैठकर देखना तो नामुमकिन है!

मस्तराम एन एक्स प्लेयर पर

एम एक्स प्लेयर रिलीज मस्तराम भी और टीटी की सबसे एडल्ट हिंदी वेब सीरीज मानी जाती है इसमें सेक्स और इस पर ही फुल हो कर दिखाया गया है वही परिवार के साथ देखने की गलती तो शायद कोई नहीं करेगा हालांकि एडल्ट कंटेंट पसंद करने वाले लोग इस वेब सीरीज को ट्रेंड में बनाए रखते हैं!

माया NUEFLIKS पर

न्यूफ्लिक्स की वेबसीरीज माया अपने बोल्ड सीन को लेकर भी चर्चा में रही थी! इस वेब सीरीज को विक्रम भट्ट ने प्रोड्यूस किया था जिसमें शमा सिकंदर लीड रोल में हैं! वेब सीरीज में कई ऐसे सीन हैं जिन्हें आप किसी भी हाल में परिवार के साथ नहीं देख पाएंगे!

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …