देखें कैसे मुन्ना भाई MBBS से प्रभावित होकर मेडिकल एग्जाम में कर रहा था धांधली

मुन्ना भाई MBBS फिल्म किसे याद नहीं होगी और उस फिल्म में जिस तरह से संजय दत्त चीटिंग करते हुए मेडिकल के एग्जाम में टॉप कर जाते हैं. उसी तरह से आखिर कौन पास नहीं होना चाहेगा, लेकिन फिल्मी दुनिया और असल जिंदगी में बहुत फर्क होता हैं. फिर भी कुछ लोग फ़िल्मी कहानियों को असल जिंदगी में आज़माने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते.

अब ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आ रहा हैं जहाँ पर परीक्षा देते हुए 35 वर्ष के इंसान को रेंज हाथ गिरफ्तार किया गया हैं. 35 साल के राजस्थान के पाली में रहने वाले मनोहर सिंह ताजिकिस्तान से MBBS की डिग्री ले चुके हैं. जिसके बाद उन्होंने भारत में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) द्वारा आयोजित एक विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (FMGE) के लिए खुद का नामांकन किया और परीक्षा देने पहुँच गए.

यह परीक्षा केवल उन डॉक्टर्स के लिए होती हैं जिन डॉक्टर्स ने दूसरे देशों से अपनी पढ़ाई पूरी की हो. खैर FMGE के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन चार दिसंबर 2020 को शुरू हुआ, सभी विद्यार्थियों में से एक विद्यार्थी के आवेदन पत्र पर फोटो और डेटा में कुछ गड़बड़ दिखाई पड़ी.

इस गड़बड़ी का एहसास जब परीक्षा लेने वालों को हुआ तो उन्होंने तीन फरवरी को फेस आईडी के साथ मनोहर सिंह को बुलाया. अब क्योंकि मनोहर सिंह खुद पेपर देने आया ही नहीं था तो ऐसे में उसका फेस आईडी मैच न होना सव्भाविक था. ऐसे में उससे उस दिन की परीक्षा से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए जिसका जवाब देने में मनोहर सिंह असफल रहा.

अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी ने इस पुरे मामले की वजह बताते हुए कहा की छह साल एफएमजीई परीक्षा को क्लियर करने की कोशिश कर रहा था. थक हारकर वह एक डॉक्टर से मिला और 4 लाख रूपए में इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए मना लिया. फिलहाल दोषी ने डॉक्टर के नाम का उजागर नहीं किया है लेकिन पुलिस ने उसकी मेडिकल डिग्री, एडमिट कार्ड और कई सारे कागजात जब्त कर उसे हवालात में डाल दिया हैं.

About dp

Check Also

3GB प्रतिदिन डाटा के साथ यह रिलायंस जिओ के कुछ सस्ते प्लान, पढ़ें पूरी खबर

नए साल के अवसर पर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *